सौतेला पिता विवाह के नाम पर बेच रहा था नाबालिग बेटी, दादी की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में

सौतेला पिता संजय बिंद के द्वारा उत्तर प्रदेश के इटवा जिला में किसी व्यक्ति से पैसा लेकर जबरान नाबालिग बेटी का विवाह करा रहा था। जानकारी होने पर लड़की भागकर दादी के यहां आई । पूरी आपबीती सुनने के बाद दादी ने पुलिस में शिकायत की।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:18 PM (IST)
सौतेला पिता विवाह के नाम पर बेच रहा था नाबालिग बेटी, दादी की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
पैसे लेकर जबरन शादी कराने पर नाबालिग भाग निकली, सांकेतिक तस्‍वीर।

 चैनपुर (भभुआ), संवाद सूत्र । थाना क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत के जरमापुर गांव निवासी एक नाबालिग लड़की को उसके सौतेले पिता के द्वारा बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले से संबंधित पूछताछ कर रही है। वहीं उक्त नाबालिग लड़की को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस संबंध में नाबालिग की दादी शारदा देवी ने बताया कि इनके पुत्र रामाशीष बिंद का विवाह कश्मीरा देवी से 16 वर्ष पहले हुआ था। जिससे एक पुत्री जन्म ली। बाद में इनकी बहू कश्मीरा देवी इनके पुत्र को छोड़कर चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भटानी सिलौटा के निवासी संजय बिंद पिता स्व. वंसी बिंद के साथ शादी करके रहने लगी। इनके पुत्र से जन्मी पुत्री को इन्हीं के द्वारा पालन पोषण किया जाने लगा। लगभग दो साल पूर्व इनकी पोती की मां कश्मीरा देवी गांव पर आई एवं अपनी पुत्री से मिलने की बात कही। जिस पर इनके द्वारा पुत्री से मिलने दिया गया। इसके बाद कश्मीरा देवी अपनी पुत्री को कुछ दिन साथ में रखने की बात कह कर पुत्री को अपने दूसरे पति संजय बिंद के यहां ग्राम भूटानी सिलौटा थाना चांद लेकर चली गई। दो वर्ष से पुत्री वहीं रह रही थी। इस बीच कई लोगों से इन्हें यह शिकायत भी मिली की वहां ले जाने के बाद इनकी पोती को गांव के ही किसी व्यक्ति के यहां बर्तन मांजने के लिए नौकरानी के रूप में रख दिया गया है। जिसका विरोध भी इनके द्वारा किया गया। लेकिन लोग नहीं माने।

पोती भागकर आई, आपबीती सुनाई

बुधवार की सुबह इनकी पोती भागकर इनके पास ग्राम जरमापुर पहुंची और कहने लगे कि उनके सौतेले पिता एवं मां के द्वारा इसे किसी के हाथों बेचा जा रहा है। जिसके बाद इनके द्वारा तत्काल इस मामले की सूचना चैनपुर थाने में फोन के माध्यम से दी गई।

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जरमापुर से एक वृद्ध महिला शारदा देवी के द्वारा फोन करके उनकी पोती को सौतेले पिता के द्वारा बेचने की बात कही गई। जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर लड़की को बरामद करते हुए, सौतेले पिता एवं उसके माता सहित लड़की के वास्तविक पिता को थाने पर लाकर मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जब लड़की का आधार कार्ड जांच किया गया तो उसके आधार पर लड़की की उम्र मात्र 15 वर्ष है। पूछताछ में लड़की ने बताया गया कि सौतेला पिता संजय बिंद उत्तर प्रदेश के इटवा जिला में किसी व्यक्ति से पैसा लेकर जबरन विवाह करा रहा था। उसने इनकार किया तो वह दबाव बनाने लगा।

इसी बीच जिस व्यक्ति के हाथों लड़की को बेचे जाने की बात चल रही थी वह भी लड़की को ले जाने के लिए पहुंच गया। जिस पर लड़की किसी तरह वहां से भागकर अपने दादी के यहां पहुंची। डीएसपी ने बताया गया कि पूरे मामले की विस्तृत रूप से छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि पैसा लेकर सौतेले पिता के द्वारा नाबालिग को बेचा जा रहा था। मामले की विधिवत जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी