दुकान शिप्ट कराने गए टीम पर उपद्रवी समूह ने किया हमला

शेरघाटी। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के आदेश का अनुपालन कराने निकले नगर परिषद की टीम पर शुक्रवार को कुछ उपद्रवी समूह द्वारा हमला कर दिया गया। इस घटना में नगर परिषद के अधिकारी व कुछ कर्मी चोटिल हो गए। नगर परिषद व पुलिस की टीम द्वारा मुख्य मार्ग में सब्जी व अन्य फुटपाथी दुकान को एक जगह शिफ्ट कराया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:23 PM (IST)
दुकान शिप्ट कराने गए टीम पर उपद्रवी समूह ने किया हमला
दुकान शिप्ट कराने गए टीम पर उपद्रवी समूह ने किया हमला

शेरघाटी। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के आदेश का अनुपालन कराने निकले नगर परिषद की टीम पर शुक्रवार को कुछ उपद्रवी समूह द्वारा हमला कर दिया गया। इस घटना में नगर परिषद के अधिकारी व कुछ कर्मी चोटिल हो गए। नगर परिषद व पुलिस की टीम द्वारा मुख्य मार्ग में सब्जी व अन्य फुटपाथी दुकान को एक जगह शिफ्ट कराया जा रहा था। घटना सुमाली मोहल्ला के समीप हुयी। मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ सुधीर तिवारी, थानाध्यक्ष अरविद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के आदेश का अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनय प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को इसके लिए अवगत कराया गया। सभी फुटपाथी दुकानदारों को नगर परिषद के पीछे शिफ्ट कराना था। कुछेक दुकानदार स्वत: शिफ्ट हो गए। जबकि कुछ फुटपाथी दुकानदार जमे थे। उपद्रवी समूह में शामिल एक दर्जन से अधिक लोगों ने प्रायोजित तरीके से एकजुट होकर नगर परिषद के कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। इस बीच स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते समय पथराव भी किया गया। शहर के मुख्य मार्ग में जमें फुटपाथी दुकानदार फिलहाल मुख्य मार्ग छोड़ चुके हैं। दुकानें बंद कर अपना सामान समेट लिए हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को शेरघाटी में साप्ताहिक हाट लगता है। ऐसे में सैकड़ों दुकानदार शहर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर झोपड़ी लगा कर जमे हुए थे। जिन्होंने समूह बनाकर घटना को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी