उचौली गांव की सड़क जर्जर होने से परेशानी

दमाम दावों के बावजूद गांवों की सड़कें जर्जर हैं। उचौली गांव की सड़क जर्जर होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 12:46 AM (IST)
उचौली गांव की सड़क जर्जर होने से परेशानी
उचौली गांव की सड़क जर्जर होने से परेशानी

गया। तमाम दावों के बावजूद गांवों की सड़कें जर्जर हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग इन मार्गो पर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। वर्षो पहले बनी सड़कों की दशा बद से बदतर हो चली है।

उचौली गाव में 30 साल पहले बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने सभी से गुहार लगाई गई पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई। सरैया मकसूदपुर पथ से उचौली गाव की दूरी करीब एक किमी है। जो मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी है। पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह ने बताया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को पत्र लिखा गया। सुरेश सिंह, अजय सिंह, भती सिंह, गजेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क मरम्मत नहीं हुआ तो चुनाव को लेकर आने वाले नेताओं से यह सवाल किया जाएगा कि आखिर इतने सालों से सड़क की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई। लोगों में अब विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन बाद कोई सुध लेने नहीं आता है। ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जन प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी