शहर में लाइलाज बनी जाम की समस्या

औरंगाबाद/गया। शहर में जाम की समस्या लाइलाज बन गई है। हालत यह हो गई है कि अब रमेश चौक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:53 PM (IST)
शहर में लाइलाज बनी जाम की समस्या
शहर में लाइलाज बनी जाम की समस्या

औरंगाबाद/गया। शहर में जाम की समस्या लाइलाज बन गई है। हालत यह हो गई है कि अब रमेश चौक से ओवरब्रिज जाने वाली महाराजगंज रोड में भी जाम लगने लगा है। रमेश चौक से नगर थाना तक पुरानी जीटी रोड पर हर समय जाम लगी रहती है। जाम से शहर के अलावा ग्रामीण इलाके से बाजार आने वाले लोग परेशान होते हैं। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहती है। दरअसल शहर में जाम लगने के कई कारण है। पहला कारण सड़क पर ही वाहनों का पार्किंग और ठेला व फुटपाथी दुकान का लगना है। शहर के महाराजगंज रोड में खुला वीटू कार्ट मॉल के पास सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग होने से पूरे दिन जाम लगा रहता है। मॉल प्रबंधक व अन्य कर्मियों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और शहर के लोग जाम से जूझते रहते हैं। महाराजगंज रोड में यात्री बसों, ट्रकों के अलावा स्कूली वाहन सड़क पर ही खड़ी रहती है। दूसरा कारण टेंपो के द्वारा बीच सड़क पर ही रोककर यात्रियों के बैठाने व उतारने के कारण जाम लगता है। भीड़ में ट्रैक्टर व अन्य बड़ी वाहन के प्रवेश कर जाने से भी जाम लग जाता है। शहर को जाम से निजात के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के द्वारा कार्रवाई तो की जाती है पर यह कार्रवाई केवल खानापूर्ति के लिए होती है। एक दो दिन सड़क पर अधिकारी आते हैं कार्रवाई करते हैं और फिर सो जाते हैं। अतिक्रमणकारियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि जब अधिकारी अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरते हैं तो ठेला से लेकर फुटपाथी दुकानदार सड़क से हट जाते हैं और जैसे ही अधिकारी अपने कार्यालय या आवास जाते हैं सड़क पर दुकानें सज जाती हैं। अब शहर के लोग यह मान चुके हैं कि अतिक्रमण और जाम के प्रति प्रशासन लाचार हो गई है। हालांकि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि एक दो दिनों में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा। पर इस समस्या का समाधान केवल नगर परिषद से नहीं बल्कि नगर थाना पुलिस की जवाबदेही व परिवहन विभाग एवं सीओ की मुस्तैदी से ही होगी।

chat bot
आपका साथी