बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की उपेक्षा का मामला गरमाया, भाजपा प्रवक्‍ता ने डीएम को लिखा पत्र

नगर परिषद दाउदनगर द्वारा बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की उपेक्षा का मामला तूल पकडऩे लगा है। नगर परिषद बोर्ड की बैठक में विधान परिषद सदस्‍य को आमंत्रित किया मगर सभापति की उपेक्षा की। भाजपा जिला प्रवक्ता ने डीएम को पत्र लिखा है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:16 PM (IST)
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की उपेक्षा का मामला गरमाया, भाजपा प्रवक्‍ता ने डीएम को लिखा पत्र
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की तस्‍वीर।

दाउदनगर (औरंगाबाद), संवाद सहयोगी। नगर परिषद, दाउदनगर द्वारा बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की उपेक्षा का मामला तूल पकडऩे लगा है। दरअसल, गत सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। कार्यपालक अधिकारी द्वारा जारी पत्र में औरंगाबाद और काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधान परिषद सदस्य और ओबरा के विधायक को बैठक में भाग लेने के लिए तो भेज गया, लेकिन बिहार विधान परिषद के सभापति को नहीं। जबकि सभापति अवधेश नारायण सिंह इसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य हैं।

सभापति के अनुमंडल प्रतिनिधि और भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने इस मुद्दे को गरमा दिया है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर बैठक रद करने और कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में अश्विनी तिवारी ने लिखा है कि दाउदनगर नगर परिषद की सामान्य मासिक बैठक की सूचना कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा मुख्य नगर पार्षद के निर्देशानुसार जारी की गई है। इसमें सामान्य प्रोटोकाल का खुलेआम उल्लंघन किया गया है।

ईओ बोले, परंपरा का किया निर्वहन

इस मामले पर नगर परिषद के ईओ मो. जमाल अख्तर ने कहा कि परंपरागत तरीके से ही उन्होंने पत्र भेजा है। जिनका नाम पहले से चला आ रहा है, उनको भेज गया है। यदि जुड़वाना चाहते हैं तो नाम जुड़ जाएगा।

 अवधेश नारायण सिंह 2004 से हैं विधान पार्षद

वर्ष 2004 से अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित होते आ रहे हैं। इसके बावजूद उनको एक बार भी नगर परिषद द्वारा बैठक या कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। नगर परिषद द्वारा जारी पत्र में विधान पार्षद आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन किसे बुलाया गया यह स्पष्ट नहीं है।

मगध क्षेत्र से हैं तीन विधान पार्षद

इस क्षेत्र से तीन विधान पार्षद हैं। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह विधान पार्षद हैं जो सभापति भी हैं। वहीं, निकाय निर्वाचन क्षेत्र से राजन सिंह  तथा गया शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम विधान परिषद के सदस्य हैं।

chat bot
आपका साथी