लिंक फेल की समस्या से जूझ रहा श्रीपुर का प्रधान डाकघर, सुकन्‍या योजना में बाधक बना इंटरनेट कनेक्‍शन

केंद्र सरकार पोस्ट आफिस के माध्यम से कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है परंतु चेरिया बरियारपुर डाकघर अक्सर लिंक फेल रहने की समस्या से जूझ रहा है। इससे कार्यालय सहित लोगों का काम प्रभावित हो रहा है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:34 PM (IST)
लिंक फेल की समस्या से जूझ रहा श्रीपुर का प्रधान डाकघर, सुकन्‍या योजना में बाधक बना इंटरनेट कनेक्‍शन
लिंक फेल होने से लोग परेशान। सांकेतिक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। केंद्र सरकार पोस्ट आफिस के माध्यम से कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, परंतु चेरिया बरियारपुर डाकघर अक्सर लिंक फेल रहने की समस्या से जूझ रहा है। इससे कार्यालय सहित लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। अक्सर लिंक फेल रहने से डाक हस्तांतरण में भी कई दिन लग जा रहे हैं। डाक कर्मचारियों के अनुसार, पिछले दिनों नए पोस्टमास्टर के पदस्थापन के बाद कुछ दिनों तक पासवर्ड की समस्या थी, परंतु अब उक्त समस्या से निजात मिल गई है। अब लिंक फेल की समस्या शुरू हो गई है। उपभोक्ता सेवानिवृत्त यूको बैंक के शाखा प्रबंधक श्रीकांत साह ने बताया कि डाक विभाग की स्थिति दयनीय है।

समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया जाता है, बावजूद वरीय अधिकारियों के द्वारा उक्त समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। इससे आए दिन डाक कर्मियों को उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। लिंक फेल रहने से जमा-निकासी की बात तो दूर, विभाग द्वारा प्राप्त डाक भी समय से रिसीव नहीं होता है। इससे डाक आने के बाद भी उपभोक्ताओं को हस्तगत कराने में सप्ताह दर सप्ताह लग जाते हैं।

दो कर्मचारी के सहारे संचालित हो रहा है प्रधान डाकघर

कहने के लिए तो श्रीपुर का डाकघर पांच शाखा डाकघरों खांजहांपुर, श्रीपुर, विक्रमपुर, चेरिया बरियारपुर एवं शाहपुर का प्रधान डाकघर है, परंतु यह प्रधान डाकघर मात्र दो कर्मियों के सहारे संचालित हो रहा है। कर्मियों की कमी के कारण भी सिस्टम को चलाने में परेशानी हो रही है।

डाकघर का प्रतिदिन उपभोक्ता लगा रहे चक्कर

इस संबंध में शनिवार को डाकघर पहुंचे उपभोक्ता गोपाल पासवान, नूतन देवी, प्रमिला देवी, महेशचंद्र मिश्र, कुंती देवी, कैलाश ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, सनातन गुप्ता आदि ने बताया कि महीनों से डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं। एक काम के लिए दस बार दौडऩा पड़ता है। लिंक फेल की समस्या बताकर पोस्टमास्टर के द्वारा बैरंग लौटा दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने पोस्टमास्टर से अविलंब सिस्टम में सुधार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी