जिले में गिरा संक्रमण का ग्राफ, 14 प्रखंडों में जांच में नहीं मिले एक भी पॉजिटिव

गया। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में आती दिख रही है। मंगलवार को जिले के 24 में से 14 प्रखंडों में हुई कोविड-19 की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। गया टाउन समेत 14 प्रखंडों में कुल 2024 लोगों की सैंपल जांच की गई। इनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। वैसे पूरे जिले में 5586 लोगों की जांच में 145 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:25 AM (IST)
जिले में गिरा संक्रमण का ग्राफ, 14 प्रखंडों में जांच में नहीं मिले एक भी पॉजिटिव
जिले में गिरा संक्रमण का ग्राफ, 14 प्रखंडों में जांच में नहीं मिले एक भी पॉजिटिव

गया। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में आती दिख रही है। मंगलवार को जिले के 24 में से 14 प्रखंडों में हुई कोविड-19 की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। गया टाउन समेत 14 प्रखंडों में कुल 2024 लोगों की सैंपल जांच की गई। इनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। वैसे पूरे जिले में 5586 लोगों की जांच में 145 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा इससे दोगुना रहा। जिले भर में 301 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। सुकून भरे आंकड़ों के बावजूद जिलेवासी को अभी कुछ दिनों तक और सतर्कता बरतनी है। सभी को मास्क पहनकर रहना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक भी संक्रमण रहने तक खतरा उतना ही बरकरार है। कोरोना की लड़ाई अभी जारी है। लॉकडाउन में हर व्यक्ति अपने घरों में रहें। बहुत जरूरत हो तभी मास्क पहनकर निकले। भीड़भाड़ से बचना बहुत जरूरी है।

-------------

जेपीएन और खिजरसराय में मिले सबसे अधिक संक्रमित

-शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल व खिजरसराय में हुई जांच में सबसे अधिक संक्रमित मिले। जेपीएन में सोमवार को 801 की जांच में सर्वाधिक 10की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं खिजरसराय में 145 की जांच में नौ और वजीरगंज में 286 की जांच में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रेलवे स्टेशन पर 39 की जांच में 1 संक्रमित मिला। एयरपोर्ट पर संक्रमित नहीं मिले। जिला प्रशासन हर तरफ चौकसी से जांच कराने पर जोर दे रही है। मगध मेडिकल में नौ मरीज की गई जान

- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मंगलवार को नौ मरीज की मौत हो गई। इसमें गया जिले के सात व नालंदा और अरवल जिले के एक-एक मरीज हैं। इलाज के दौरान इन सभी की मौत हुई है। इनमें कोरोना का संक्रमण था या नहीं इसकी जांच के लिए स्वॉब के नमूने लैब में भेज दिए गए हैं। इधर, बुलेटिन के अनुसार मेडिकल अस्पताल में 145 मरीज भर्ती हैं। इनमें से पांच बाइपेप के सहारे सांस ले रहे हैं। मंगलवार को 8 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। वहीं इलाज के लिए 16 मरीज भर्ती हुए।

जिले में संक्रमित व स्वस्थ हुए लोगों के आंकड़े

तारीख- संक्रमित- स्वस्थ 1 मई- 621-781

2 मई- 395-1077

3 मई- 521-841

4 मई- 495-846

5 मई- 574-836

6 मई-433-846

7 मई-289-669

8 मई-377-881

9 मई-311-710

10 मई-201-610

11 मई- 159-385

12 मई-143-501

13 मई-131-501

14 मई- 194-501

15 मई-287-491

16 मई- 123-423

17 मई-212-367

18 मई- 145-301

chat bot
आपका साथी