जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय योजनाओं का किया निरीक्षण

गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह व उनके साथ आए अधिकारियों ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम व अधिकारियों ने कर्मियों के उपस्थिति पंजी के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजना के अभिलेखों को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:44 PM (IST)
जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय योजनाओं का किया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय योजनाओं का किया निरीक्षण

गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह व उनके साथ आए अधिकारियों ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम व अधिकारियों ने कर्मियों के उपस्थिति पंजी के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजना के अभिलेखों को देखा। अभिलेखों को देखने के बाद धरातलीय जांच के लिए डीएम करहट्टा के सुढनी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल और नली गली योजना की जांच की। जिसको लेकर ग्रामीणों से भी जानकारी ली। नल जल योजना पर जहां सभी ने संतोष व्यक्त किया। वहीं गांव की गलियों में जमा वारिश का गंदा पानी और कच्ची नालियों की जर्जरता ने योजना की स्थिति जाहिर कर दी। इसके अलावा जल जीवन हरियाली अंतर्गत पौधारोपण, रूफ वाटर हार्वेस्टिग, कुआं व अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम के साथ रही प्रशिक्षु आइएएस कुमारी अनुपमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी के अलावा प्रसव कक्ष में लिफ्टिग बेड को खराब देखकर पदाधिकारी ने फटकार लगाई। जिन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक को व्यवस्था में जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। अस्पताल में कोरोना जांच व टीकाकरण की जानकारी ली। जिसमें बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। कोरोना जांच को आये एक व्यक्ति का एक ही दिन रेपीड एंटीजेन के साथ आरटी-पीसीआर जांच को गलत बताया गया। जिला से निर्धारित कोटा को पूरा करने के लिए इस व्यवस्था को लागू करने की बात अस्पताल प्रभारी व प्रबंधक ने बताया। प्रशिक्षु आइएएस ने इसे पूरी तरह गलत बताते हुए व्यवस्था बदलने को कहा। डीएम ने प्रखंड व अंचल में कैश बुक अद्यतन नही रहने को लेकर प्रखंड व अंचल नाजिर के वेतन पर रोक लगाया। साथ ही बीडीओ अरुण कुमार निराला और सीओ निर्मल राम को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में रहने का सख्त आदेश दिया। जिसको महीने भर के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश डीआरडीए निदेशक को दिया हुआ। डीएम अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आये जांच दल में प्रशिक्षु आइएएस कुमारी अनुपमा, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर अमित रंजन के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी ने समीक्षा बैठक की। इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। जिसमें सभी पदाधिकारी ने एक पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएम के समक्ष स्थानीय व्यवसायियों द्वारा बाजार में जल जमाव की समस्या को रखा गया। जिसको लेकर सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल बात कर निदान का आश्वासन दिया गया। कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की बात कही गयी।

chat bot
आपका साथी