बच्चे देश के कर्णधार : कमांडर सौरभ

संवाद सूत्र कोंच गाधी इंटर कॉलेज के मैदान में एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमाडेंट राजेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:14 AM (IST)
बच्चे देश के कर्णधार : कमांडर सौरभ
बच्चे देश के कर्णधार : कमांडर सौरभ

संवाद सूत्र कोंच: गाधी इंटर कॉलेज के मैदान में एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमाडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया। जागरुकता अभियान कंपनी कमाडर सुमन सौरभ के नेतृत्व में चला।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासद सुशील सिंह, चिकित्सा प्रभारी मनीष कुमार, डॉ.रश्मि कुमारी और स्कूल के शिक्षक व छात्र शामिल थे। इस आयोजन में आती हाईस्कूल, कोंच हाई स्कूल, अहिया पुर हाई स्कूल, किड्स पब्लिक स्कूल ददरेजी, मध्य विद्यालय धरहरा ने व्यापक जागरुकता अभियान में भाग लिया। कंपनी कमाडर सुमन सौरभ ने कहा बच्चे देश के कर्णधार है। इसका भविष्य सवारना प्रबुद्ध नागरिकों का जिम्मेदारी है। बाल विवाह करना कानूनन अपराध है। शिक्षा से ही बाल विवाह को समाप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में वाद-विवाद, पेंटिंग, और वॉलीबॉल, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें वाद विवाद मे रंजन कुमार गाधी उच्च विद्यालय कोच प्रथम पुरस्कार, प्रमिला कुमारी प्रोजेक्ट हाई स्कूल कोच द्वितीय पुरस्कार, शिवम कुमार गाधी उच्च विद्यालय कोंच तृतीय पुरस्कार, पेंटिंग में आशीष कुमार गाधी उच्च विद्यालय कोच प्रथम पुरस्कार, नीतीश कुमार किड्स पब्लिक स्कूल ददरेजी द्वितीय पुरस्कार, पुष्पा कुमारी मिडिल स्कूल धरहरा तृतीय पुरस्कार, वॉलीबॉल प्रतियोगिता आती हाई स्कूल और गाधी उच्च विद्यालय कोच में गाधी उच्च विद्यालय कोंच विजेता रहे ।

chat bot
आपका साथी