कैमूर के कुदरा में पेड़ के नीचे मिला रोहतास के टायर दुकानदार का शव

कैमूर। रोहतास जिला के परसथुआ के एक टायर दुकानदार का शव गुरुवार को कुदरा थाना के ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:38 PM (IST)
कैमूर के कुदरा में पेड़ के नीचे मिला रोहतास के टायर दुकानदार का शव
कैमूर के कुदरा में पेड़ के नीचे मिला रोहतास के टायर दुकानदार का शव

कैमूर। रोहतास जिला के परसथुआ के एक टायर दुकानदार का शव गुरुवार को कुदरा थाना के बिशुनपुरा गांव के पास सिवान में मिला। मृतक का नाम फिरोज शाह 40 बताया गया है। वह परसथुआ के निवासी स्व. नवी जान शाह का पुत्र बताया जाता है। उसका शव पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था और उसके गले में मफलर के टुकड़े की फांस लगी हुई थी। मफलर का बाकी टुकड़ा पीपल के पेड़ की मोटी टहनी से झूलता हुआ नजर आ रहा था। कहा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने खुद ही उस स्थल पर आकर रात में मफलर से गले में फांसी लगाकर पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फिरोज शाह पिछले कुछ महीनों से मानसिक अवसाद में था। बुधवार को अपने घर से निकलने के बाद वे रात को वापस नहीं लौटे। गुरुवार को सुबह में जब पड़ोस के कैमूर जिला के बिशुनपुरा गांव के ग्रामीण खेतों की ओर घूम रहे थे तो गोरेया नदी के समीप पीपल के पेड़ के नीचे उनका शव देखा गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मृतक के स्वजनों का भी मानना है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते फिरोज ने पेड़ से झूल कर खुद ही आत्महत्या कर ली। बिशुनपुरा गांव के पास मृतक का शव देखे जाने के बाद वहां काफी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह से शव बरामद किया गया वह मृतक के घर व दुकान से एक किलोमीटर से अधिक की दूरी पर नदी के उस पार है। वह अपने घर से रात में कड़ाके की ठंड में इतनी दूरी पर नदी पार किस तरह से पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी