टीईटी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

टीईटी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शिक्षक संघ के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य नितेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात करने वाली नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। टीइटी शिक्षक सभी मापदंडों को पूरा करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:59 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:14 AM (IST)
टीईटी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
टीईटी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

गया । टीईटी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शिक्षक संघ के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य नितेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात करने वाली नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। टीइटी शिक्षक सभी मापदंडों को पूरा करते हैं। बावजूद इसके राज्य सरकार दोहरा मापदंड अपनाते हुए हमारे अधिकारों का दमन कर रही है। धरने में महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष ममता कुमारी, पंकज पाडेय, शशिकात कुमार, विकास कुमार, पंकज पाडेय, नितिन कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, श्याम सुंदर बिहारी, सुमित कुमार, कुमारी अर्चना, फि रदौस खानम, मीनू कुमारी, संजू कुमारी, सुमंत कुमार, धमर्ेंद्र कुमार, गोपाल कुमार सहित काफी संख्या में टीइटी शिक्षक उपस्थित रहे। तीसरे दिन 21 हजार 200 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच : प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच तीसरे दिन शुक्रवार को सात केंद्रों पर इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। मूल्यांकन कार्य में 968 की जगह 644 परीक्षकों ने योगदान किया। अब तक 21200 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मुस्तफा हुसैन मंसुरी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्याकन कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी