टनकुप्‍पा पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, यहां पढि़ए टनकुप्‍पा की डिटेल खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड में सातवें चरण में होने को लेकर कल (20 अक्टूबर ) से नामांकन शुरू होगा। प्रशासन स्तर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन कार्य 19 से 26 अक्टूबर तक चलेगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:28 PM (IST)
टनकुप्‍पा पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, यहां पढि़ए टनकुप्‍पा की डिटेल खबर
टनकुप्पा प्रखंड में सातवें चरण में होना है चुनाव, सांकेतिक तस्‍वीर।

टनकुप्पा (गया), संवाद सूत्र। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड में सातवें चरण में होने को लेकर कल (20 अक्टूबर ) से नामांकन शुरू होगा। प्रशासन स्तर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन कार्य 19 से 26 अक्टूबर तक चलेगा।  प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दस्तावेज प्राप्त करने के लिए सभी पदों का अलग अलग काउंटर एव टेबल बनाया गया है। सभी पदों के लिए नामांकन पपत्र जमा लेने से पूर्व सत्यापन के लिए कोषांग अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

पंचायत चुनाव में पदों की स्थिति :-

प्रखंड में जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 38, 39 (दो सीट) मुखिया 10, सरपंच 10, समिति 14, वार्ड सदस्य 141 एव पंच सदस्य 141 कुल  318 पदों के लिए 15 नवम्बर को चुनाव होना है। 151 मतदान केंद्रों पर आगामी 15 नवम्बर को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। सबसे अधिक बहसापीपरा पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वही सुरक्षा का पुख्ता ब्यवस्था की जाएगी। सभी बूथों पर सुरक्षा व्‍यवस्था की जाएगी।

प्रखंड की प्रमुख जानकारी :-

प्रखंड के 10 पंचायत में 82530 मतदाता है। जिसमें पुरुषों की संख्‍या 42722 एवं महिलाओं की संख्‍या 39807 है। 121 सरकारी भवन में 141 एवं 10 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। चलंत मतदान केंद्रों की संख्या तीन है। एक मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 96, दो मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 21, तीन मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या तीन, चार मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या एक है। मतदान कराने के लिए क्लस्टर सेंटर 12, कोषांग 10, सेक्टर पदाधिकारी 12 सरकारी अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

टनकुप्पा प्रखंड की भौगोलिक स्थिति:-

टनकुप्पा प्रखंड में 10 पंचायत है। जिसमे चार पंचायत ढिबर, भेटौरा, जगरनाथपुर, बहसापीपरा फतेहपुर थाना क्षेत्र के जिम्मे आता है। छह पंचायत टनकुप्पा, चोवार, उतलीबारा, आरोपुर, बरसौना, गजाधरपुर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के जिम्मे आता है। फतेहपुर थाना में चार पंचायत में 54 बार्ड है। टनकुप्पा थाना क्षेत्र में छह पंचायत में 86 वार्ड हैं।

अधिकारी ने कहा:--

प्रखंड निर्वाची सह बीडीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई। इसके लिए सेक्टर एव कोषांग का गठन कर कार्यो की जिम्मेवारी अधिकारी को सौंप दी गई है। नामांकन कार्य को करने के लिए सेक्टर अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। चुनाव के दिन कंट्रोल रूम की जिम्मेवारी मेरे अधीनस्‍थ रहेगी।

chat bot
आपका साथी