विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

गया । प्रखंड के ओर बाजार में संचालित ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल के प्रागण में विज्ञान प्रदर्शनी का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:58 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

गया । प्रखंड के ओर बाजार में संचालित ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल के प्रागण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को किया गया। विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान व देश के प्रसिद्ध स्थलों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी ओम प्रकाश राय एवं आरंभिक प्ले हाउस के सचिव रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना ने कार्यक्रम की शुरुआत की। विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग पाच से लेकर नौ तक के विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक क्षमता को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चों में किताबी ज्ञान से हटकर विशेष ज्ञान का उदय होता है। आरंभिक प्ले हाउस के सचिव के रजनीश कुमार ने कहा बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा तय करना विद्यालय के हाथों में होता है। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक विनीत कुमार, प्राचार्या रजनी वर्मा, अजय भूषण, आनंद दिनकर, रिंकी सिंह, अमित कुमार, आशीष रंजन सहित कई गण्यमान्य व अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी