सुशांत सिंह राजपूत के मंत्री भाई पहुंचे नवादा के इस गांवा में, बोले- यहां का विकास ही मेरी प्राथमिकता

बिहार सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने बुधवार को पचम्बा ओहारी खरगुबीघा कुंजैला कुंज दुर्गापुर काजीचक मरूई महरावां गांव का दौरा किया। मंत्री ने कहा कि एक दूसरे के साथ रहने की अपील की।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:10 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के मंत्री भाई पहुंचे नवादा के इस गांवा में, बोले- यहां का विकास ही मेरी प्राथमिकता
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू। जागरण।

संवाद सूत्र, रोह (नवादा)। बिहार सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने बुधवार को पचम्बा, ओहारी, खरगुबीघा, कुंजैला, कुंज, दुर्गापुर, काजीचक, मरूई, महरावां गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से मिलकर स्थिति का जायजा भी लिया। इस दौरान इन्होंने ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर एक दूसरे के साथ रहने की अपील की।

साथ ही मंत्री ने कहा कि कोई भी झगड़े व विवाद को किसी के बहकावे में आकर राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिये। इससे समाज को हानि और व्यक्ति विशेष को लाभ होता है। इसके साथ ही दुर्गापुर तालाब पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा के प्रभारी मंत्री बनने के बाद क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं, ताकि इस पिछड़े क्षेत्र का बहुमुखी विकास हो सके।

इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा दुर्गापुर और मरूई गांव के बीच हुए झगड़े में फसाये गए निर्दोष लोगों को प्राथमिकी से नाम हटाने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही कहा कि घटना में शामिल दोषियों को सजा और निर्दोष को न्याय जरूर मिलेगा। इसके पूर्व मरूई जाने के क्रम में प्रभारी मंत्री का ओहारी, बुद्ध स्मृति चौक कुंजैला, दुर्गा मंदिर मैदान कुंज और रेड रोज पब्लिक स्कूल कुम्हरावां डीह के पास अनिल सिंह समर्थक सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। लगभग पन्द्रह मिनट तक वहां उपस्थित लोगों का माला मुस्कुराते हुये ग्रहण करते रहे। जहां से सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ युवकों ने उनकी अगुआई कर मरूई पहुंचाया। वहां ढ़ोल बाजे के साथ स्वागत किया।

इस दौरान इनके साथ हसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनिल मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विरिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, जिला परिषद सदस्य अनिरूद्ध सिंह, राहुल कुमार चुलबुल, विकास कुमार सिंह, भोली सिंह, मनोज कुमार, आलोक रविदास, सेवातुल्लाह आजमी, विकास बघोर, पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी