भभुआ में एनएच पर सड़क हादसे में सुपौल के युवक की मौत, दो अन्य घायल, घायल बेगूसराय व सहरसा जिला के निवासी

जीटी रोड पर नाथूपुर डायवर्सन के पास बुधवार को ट्रक की टक्कर से चारपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। मृतक का नाम संदीप कुमार (40) बताया गया है जो सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज का निवासी बताया जाता है।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:06 PM (IST)
भभुआ में एनएच पर सड़क हादसे में सुपौल के युवक की मौत, दो अन्य घायल, घायल बेगूसराय व सहरसा जिला के निवासी
एनएच पर सड़क हादसे में सुपौल के युवक की मौत

 संवाद सूत्र, कुदरा: कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर नाथूपुर डायवर्सन के पास बुधवार को ट्रक की टक्कर से चारपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। मृतक का नाम संदीप कुमार (40) बताया गया है जो सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज का निवासी बताया जाता है। घायलों में बेगूसराय जिला के लाखो गांव के राम पुकार सिंह के पुत्र किसलय कुमार और सहरसा जिला के सौर बाजार थाना के सुहत गांव के यदुनंदन यादव के पुत्र आलोक राज शामिल बताए गए हैं। इन लोगों के साथ वाहन पर एक अन्य युवक भी सवार था, लेकिन दुर्घटना के बाद वह कहां गया यह ज्ञात नहीं हो सका है।

पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी

 दुर्घटना में घायल आलोक राज ने बताया कि वे लोग निजी चारपहिया वाहन पर सवार होकर पटना से वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कुदरा में नेशनल हाईवे जीटी रोड पर डायवर्सन देखकर उन लोगों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी। इससे उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और डायवर्सन के पत्थर के बैरियर से टकरा गया, जिसके चलते वाहन पर सवार लोग हताहत हो गए। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की वजह से वाहन पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया। जबकि घायलों को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

घायलों में एक की स्थिति गंभीर, इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि घायलों में एक की स्थिति गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एनएच की दुर्दशा के चलते कुदरा में आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं बताते चलें कि कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे जीटी रोड की दुर्दशा के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

नेशनल हाईवे को सिक्स लेन बनाने का काम पिछले कई सालों से अधर में

 यहां नेशनल हाईवे को सिक्स लेन बनाने का काम पिछले कई सालों से अधर में लटका हुआ है। हाईवे के निर्माण कार्य को लेकर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर वर्षों पहले डायवर्सन बनाए गए हैं जो यहां पर हाईवे की पहचान बन चुके हैं। उनके पास हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के अचानक रफ्तार कम करने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाईवे पर पर जहां-तहां प्रशासन अथवा आम लोगों द्वारा खड़ा किए गए वाहन भी दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। कुदरा पुलिस स्टेशन के सामने हाईवे पर रखे गए प्रशासन के द्वारा जब्त वाहन भी अनेक बार दुर्घटनाओं के कारण बन चुके हैं। नेशनल हाईवे के नाला और सर्विस लेन की स्थिति भी यहां बहुत अधिक खराब है जिसको लेकर किसी को कोई चिंता नहीं है।

chat bot
आपका साथी