बीपीएससी की परीक्षा में कैमूर जिले के छात्रों ने लहराया परचम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में जिले के छात्रों ने परचम लहराया है। इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 04:39 PM (IST)
बीपीएससी की परीक्षा में कैमूर जिले के छात्रों ने लहराया परचम
बीपीएससी की परीक्षा में कैमूर जिले के छात्रों ने लहराया परचम

कैमूर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में जिले के छात्रों ने परचम लहराया है। इससे जिले के लोगों में खुशी है। समाहरणालय के विधि शाखा के प्रधान सहायक जर्नादन पांडेय के पुत्र प्रसून कुमार वत्स ने इंजीनियर बन कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रधान सहायक ने बताया कि उनके पुत्र की प्रारंभिक शिक्षा भभुआ के आरपीएस स्कूल से हुई है। मैट्रिक में 83.4 प्रतिशत, इंटर में 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके बाद बीटेक में 88.7 प्रतिशत एवं एमटेक 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल हुआ। इसके बाद बायजू में गणित विषय में एक्स्पर्ट रहा। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। उधर मोहनियां प्रखंड के भोखरी पंचायत के केशोपुर गांव के सच्चिदानंद यादव ने भी बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा में 234 वां रैंक लाकर सफलता प्राप्त की। उसकी सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। इसके पहले सच्चिदानंद बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन सेंट्रल गवर्नमेंट में जेई के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक शिक्षा गांव से करने के बाद वे हाईस्कूल की पढ़ाई वाराणसी से किए। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वे बीटेक व एमटेक कर कैंपस सेलेक्शन के तहत जेई बने थे। इस दौरान उन्हें लेह लद्दाख से लेकर अनंतनाग तक के सड़कों का कार्य कराने व देखने का मौका मिला था। सच्चिदानंद ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. हरिकिशुन सिंह तथा पिता डिप्टी सिंह को दिया। बताया कि दादा सिचाई विभाग में अमीन थे। उनके सहयोग से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिला। बीपीएससी की परीक्षा में पास होने के खबर सुनते ही कई लोगों ने बधाई भी दी।

chat bot
आपका साथी