गया जिले के स्थापना दिवस पर डीएम संग विद्यार्थियों ने चलाई साइकिल

गया । तीन अक्टूबर को गया जिले ने 157 वर्ष पूरा कर लिया। 157 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन ने स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को साइकिल रैली से हुई। साइकिल रैली शहर के हृदयस्थली व प्रथम राष्ट्रपति के स्मारक स्थल टावर चौक से निकली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:22 PM (IST)
गया जिले के स्थापना दिवस पर डीएम संग विद्यार्थियों ने चलाई साइकिल
गया जिले के स्थापना दिवस पर डीएम संग विद्यार्थियों ने चलाई साइकिल

गया । तीन अक्टूबर को गया जिले ने 157 वर्ष पूरा कर लिया। 157 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन ने स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को साइकिल रैली से हुई। साइकिल रैली शहर के हृदयस्थली व प्रथम राष्ट्रपति के स्मारक स्थल टावर चौक से निकली। रैली को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं सिटी एसपी राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें डीएम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने साइकिल चलाई। खुद जिला पदाधिकारी, सिटी एसपी, डीडीसी सुमन कुमार, नगर आयुक्त सावन कुमार, एसडीएम, एसडीओ इंद्रवीर व नगर डीएसपी सहित कई एडीएम साइकिल चलाकर चला रहे थे।

साथ ही रैली में गया शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना, जिला स्कूल, महावीर इंटर स्कूल एवं टी मॉडल इंटर स्कूल के छात्र- छात्राओं भी शामिल हुए। यह रैली शहर के चौक टावर से शुरू होकर कोतवाली, छत्ता मस्जिद, प्रधान डाकघर, केदारनाथ मार्केट, समाहरणालय, कचहरी रोड एवं राय काशीनाथ मोड़ होते हुए हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में जाकर समाप्त हो गया। स्टेडियम में डीएम ने संबोधन में कहा कि गया और गयावासियों के लिए प्रशंसा की बात है कि आज जिला 157 वर्ष पूरा कर लिया है। इसमें समाज के सभी वर्गो का सहयोग रहा। मौके पर शहर के गणमान्य, बुद्ध्जीवी आदि मौजूद थे। जिला स्थापना दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली

डुमरिया और मैगरा के उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्पावंती सिंह ने रवाना किया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी, शिक्षक बिनोद पाण्डेय,संतोष सुमन,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन अनुराधा सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, संजय प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी