गया के चाकंद में बालू की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, फायरिंग में बाल-बाल बचे डीएसपी

गया के चाकंद में अवैध बालू की जांच करने पहुंंची पु‍लिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस बीच बालू लदी गाड़‍ियां लेकर चालक फरार हो गए। इसके बाद अवैध कारोबारियों व उनके लोगों ने डीएसपी व थानेदार पर फायरिंग कर दी हालांकि वे बाल-बाल बचे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:34 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:34 AM (IST)
गया के चाकंद में बालू की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, फायरिंग में बाल-बाल बचे डीएसपी
गया में पुलिस टीम पर बालू के धंधेबाजों ने किया हमला। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। जिले के चाकंद थाना क्षेत्र के मेहरबानपुर में डंप बालू की जांच करने के लिए पुलिस की टीम शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे गई। पुलिस टीम को देखकर पहले बालू लदा हुआ वाहन को छोड़कर चालक व खलासी फरार हो गया। ले‍किन कुछ ही समय बाद हाइवा के चालक, खलासी, ग्रामीण एवं ईंट-भटठा के लोग जुट गए। उनके तेवर देखकर पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा। बाद में जिला मुख्‍यालय से भारी संख्‍या में पुलिस के साथ कई थानेदार व डीएसपी पहुंचे। लेकिन उनपर भी पथराव कर दिया गया। दुस्‍साहस ऐसा कि फायरिंग भी की। देर रात तक पुलिस वहांं कैंप करती रही। 

पुलिस टीम को हटना पड़ा पीछे 

जानकारी के अनुसार पुलिस को बालू डंप किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद चाकंद थाने की टीम पहुंची। पहले तो सभी भाग गए। लेकिन कुछ समय बाद बड़ी संख्‍या में वे पुलिस के सामने डट गए। पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। इसके बाद जिला मुख्यालय के सूचना के बाद चाकंद एवं बेलागंज थानाध्यक्ष पूरे दलबल के साथ मेहरबानपुर पहुंचे। साथ ही एक डीएसपी भी घटनास्थल पहुंचे। भारी पुलिस बल पहुंचने पर वहां पर बालू के धंधे से जुड़े लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पथराव में कोई जख्‍मी नहीं हुआ है।

पथराव के बीच गाड़ी लेकर फरार हुए चालक 

पथराव के मौके का फायदा उठाकर बालू लदा वाहन को लेकर चालक फरार हो गया। लेकिन भीड़ वहां पर जुटी रही। मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस पदाधिकारी लौटने लगे तब भीड़ में से डीएसपी व थानाध्यक्ष पर फायरिंग भी की गई। हालांकि किसी को कुछ हुआ नहीं। घटनास्थल पर करीब 10 राउंड फायरिंग की सूचना है। पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है। देर शाम तक मेहरबानपुर गांव के समीप डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी कैंप करते रहे। इधर इस संबंध में पूछने पर वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि ईद को लेकर चाकंद में मुख्यालय से एक वरीय पुलिस पदाधिकारी गए थे। उन्हें डंप बालू को लेकर छापामारी, डीएसपी पर फायरिंग की सूचना नहीं है। अगर अराजक तत्व  ने फायरिंग की है, तो किसी को बख्‍शा नहीं जाएगा। 

chat bot
आपका साथी