अतिरिक्त पीएचसी में आयोजित हुआ बंध्याकरण पखवारा

डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं के बंध्याकरण के लिए रविवार से पखवारा का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 08:17 PM (IST)
अतिरिक्त पीएचसी में आयोजित हुआ बंध्याकरण पखवारा
अतिरिक्त पीएचसी में आयोजित हुआ बंध्याकरण पखवारा

डोभी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं के बंध्याकरण के लिए रविवार से पखवारा का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन पीएचसी डोभी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ऋषिकेश ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और शनिवार को कैंप लगाया जायेगा। इस कार्य के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमौनी को चिन्हित किया गया है। रविवार को 14 महिलाओं का बंध्याकरण सर्जन डा. अरुण जायसवाल द्वारा किया गया। प्रत्येक दिन 30 महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में घूम-घूमकर महिलाओं को जागरूक व प्रोत्साहित कर कैंप में लाया जाता है। जिस महिला का दो बच्चा रहता है, उसे समझा-बुझाकर और बच्चा रोकने का एक मात्र सफल इलाज बंध्याकरण के बारे में पूरी जानकारी आशा द्वारा दिया जाता है। प्रभारी ने बताया कि यह कार्य एफआरएचएस संस्था द्वारा संपन्न किया जा रहा है। पूरी व्यवस्था को घूमकर प्रभारी ने देखा और कई तरह के टिप्स भी दिए। मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा होने पर सूचित करने के लिए अपना मोबाइल नंबर तक परिजनों को दे डाला। अस्पताल में मरीजों के लिए बेड और जांच की सुविधा दी गयी है। मरीजों को 24 घंटे के बाद घर तक एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा जाएगा। सरकार के हर गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इस मौके पर हेल्थ मैनेजर दिलीप कुमार ने कहा कि बंध्याकरण के दिन अस्पताल के पदाधिकारी या कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति अतिरिक्त पीएचसी में किया जाएगा। ताकि कार्य में असुविधा न हो। संस्था के जिला समन्वयक ब्यूटी कुमारी को प्रभारी ने साफ तौर पर बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी