राज्य स्तरीय बालक व बालिका सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता शुरू

गया । गया-डोभी सड़क पर स्थित तक्षशिला स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बिहार राज्य बालक व बालिका सब-जून

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 09:42 PM (IST)
राज्य स्तरीय बालक व बालिका 
सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता शुरू
राज्य स्तरीय बालक व बालिका सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता शुरू

गया । गया-डोभी सड़क पर स्थित तक्षशिला स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बिहार राज्य बालक व बालिका सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह ने किया। इस मौके पर खिलाड़ी परी सिन्हा, पलक सिन्हा, मन्नत वर्मा, कोमल सिंह और श्रुति सिन्हा ने डीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। शतरंज हर बच्चे को खेलना चाहिए तथा प्रत्येक विद्यालय में सभी बच्चों द्वारा शतरंज की नियमित अभ्यास करना चाहिए। जिला प्रशासन गया जिला में सभी खेल के साथ-साथ शतरंज के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने गया जिला के सभी उभरते खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता व आने वाले सभी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, सचिव धर्मेद्र कुमार, तक्षशिला स्कूल के प्राचार्य नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, सचिव संतोष कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी