एड्स नियंत्रण के राज्य ग्रेडिग में कैमूर को मिला ए श्रेणी

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल व मोहनियां में एड्स जांच व परामर्श केंद्र 2004-05 में खुलने के बाद से अब तक जांच व परामर्श कार्य जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:00 PM (IST)
एड्स नियंत्रण के राज्य ग्रेडिग  में कैमूर को मिला ए श्रेणी
एड्स नियंत्रण के राज्य ग्रेडिग में कैमूर को मिला ए श्रेणी

कैमूर। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल व मोहनियां में एड्स जांच व परामर्श केंद्र 2004-05 में खुलने के बाद से अब तक जांच व परामर्श कार्य जारी है। भभुआ अनुमंडल में 550 व मोहनियां में 350 अबतक एड्स के रोगी पाए जा चुके हैं। इसमें 25 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। एक सौ से अधिक रोगियों की मृत्यु होने की बात भी बताई जा रही है। फिलवक्त राज्य स्तरीय ग्रेडिग में कैमूर जिले को ए श्रेणी प्रदान की गई है। जनवरी 2021 से सदर अस्पताल में ही एआरटी केंद्र के खुल जाने से अब एड्स रोगियों को गया व वाराणसी की जगह कैमूर में ही निशुल्क रोग की दवा उपलब्ध हो जा रही है। अब तक गया व वाराणसी से दवा लेने वाले रोगियों में से 120 रोगी कैमूर से दवा लेने के लिए पंजीयन करा लिए हैं। शेष रोगियों से भी अपना पंजीयन स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है। जिले में वर्ष 2020-21 में में अब तक कुल 3699 रोगियों का टेस्ट किया गया है। इसमें 2267 पुरुष व 1412 महिलाएं शामिल हैं। इसमें से कुल 90 रोगी पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें 63 पुरुष व 27 महिलाएं शामिल हैं। इसकी पुष्टि भभुआ एड्स जांच व परामर्श केंद्र के पर्यवेक्षक डॉ सुनील कुमार नेकी।

माहवार टेस्ट व एड्स रोगियों की संख्या- माह - टेस्ट कराने वालों की संख्या- एड्स रोगियों की संख्या

जनवरी - 442 - 13

फरवरी - 345 - 07

मार्च - 263 - 04

अप्रैल - 20 - 01

मई - 180 - 04

जून - 172 - 06

जुलाई - 246 - 06

अगस्त - 192 - 06

सितंबर - 189 - 06

अक्टूबर - 198 - 10

नवंबर - 192 - 06

दिसंबर - 264 - 03

वर्ष 2021 का विवरण-

माह का नाम- टेस्ट कराने वालों की संख्या- एड्स रोगियों की संख्या

जनवरी - 293 - 03

फरवरी - 289 - 03

मार्च - 374 - 12

वर्जन

एड्स रोगियों की जांच व परामर्श के अलावा उन्हें सदर अस्पताल में खुले एआरटी सेंटर से दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पहले जिले के रोगियों को दवा लेने के लिए गया व वाराणसी जाना पड़ता था। एड्स की रोक थाम के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है। इस कार्यक्रम के राज्य स्तरीय ग्रेडिग में कैमूर को ए श्रेणी मिली है।

-डॉ. अशोक कुमार सिंह

एड्स नियंत्रण समिति के नोडल पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी