केंद्रीय विद्यालय दो में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन

जागरण संवाददाता, गया : ओटीए स्थित केंद्रीय विद्यालय -2 में सोमवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव-2018 हर्ष के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:35 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय दो में वार्षिक  खेलकूद उत्सव का आयोजन
केंद्रीय विद्यालय दो में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन

जागरण संवाददाता, गया : ओटीए स्थित केंद्रीय विद्यालय -2 में सोमवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव-2018 हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओटीए कमांडेंट कर्नल संतोष कुमार त्रिपाठी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे खेल भावना का परिचय देते हुए इस उत्सव में हिस्सा लेकर आनंद उठाएं। विद्यालय प्राचार्य भरत कुमार बचले ने कहा कि वर्तमान में खेलकूद सिर्फ मनोरंजन का ही साधन नहीं, बल्कि एक आकर्षक कैरियर भी बन गया है। सभी विद्यार्थियों ने जोश से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस उत्सव में बालक एवं बालिका वर्ग में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ स्तर पर कब्बड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शॉटपुट, लंबीकूद 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस एवं रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुई। यह आयोजन क्रीडा शिक्षक राजेश रंजन एवं कोच मो. रिजवान उल हक के कुशल निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। प्राथमिक कक्षा के बच्चों के बीच फ्रॉग जंप, टॉफी रेस, शूज एंड सॉक्स रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, मैथमेटिकल रेस, स्किपिंग रेस आयोजित की गई। मंच संचालन जेके मालवीय व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य राम प्रवेश राम ने पढ़ा।

chat bot
आपका साथी