औरंगाबाद में बनेगा खेल भवन सह व्यायामशाला, भवन निर्माण के लिए जमीन तलाश रहा विभाग

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक कर खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण के लिए विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुजीत कुमार को निर्देश दिया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:23 AM (IST)
औरंगाबाद में बनेगा खेल भवन सह व्यायामशाला, भवन निर्माण के लिए जमीन तलाश रहा विभाग
बैठक में समीक्षा करते औरंगाबाद के डीएम। जागरण।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिला मुख्यालय में खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक कर खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण के लिए विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुजीत कुमार को निर्देश दिया। भवन के निर्माण के लिए विभागीय मानक के अनुरूप भूमि चिन्हित कर भूमि विवरण के साथ प्रस्ताव निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना की समीक्षा करते हुए जिला नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार को मल्टी जिम, ओपेन जिम एवं अन्य उपकरणों के लिए उपलब्ध कराई गई राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजने को कहा है।

बताया गया कि इंडोर स्टेडियम में जिम लगाया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी को उनके कार्यालय में लंबित डीसी बिल का समायोजन करने का निर्देश दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ प्रखंडों का समायोजन अभी शेष है जिसपर कार्रवाई की जा रही है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत कार्यरत दुकानों की अनुज्ञप्ति के नवीकरण के संबंध में जानकारी ली गई। बताया गया कि इससे संबंधित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जा रहा है। शराब बंदी की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया को मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत वाहनों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया।

खनिज विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को बिहार राज्य अंतर्गत पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के पहाड़ों के संरक्षण के संबंध में प्रतिवेदन खान एवं भूतत्व विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। हालांकि डीएम के द्वारा यह निर्देश पिछले बैठक में भी दिया गया था। स्थापना उपसमाहर्ता आलोक राय को विभागीय पत्र के आलोक में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना एवं फरोग ए उर्दू सेमिनार मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 -20  में उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत गोविंद चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता फतेह फैयाज, डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम वाली के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी