गया जंक्शन होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित श्रेणी के, जानिए किस ट्रेन में मिलेगी सुविधा

रेलवे के द्वारा धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी टू-एस के आरक्षित कुछ डिब्बों को अनारक्षित कोच के रूप में बदलने की कवायद शुरू हो गई है। पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशलधनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशलपटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल एवं पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के कुछ डिब्बे होंगे।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:02 PM (IST)
गया जंक्शन होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित श्रेणी के, जानिए किस ट्रेन में मिलेगी सुविधा
गया जंक्शन होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित

 जागरण संवाददाता, गया : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी टू-एस के आरक्षित कुछ डिब्बों को 26 अक्टूबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर से गया जंक्शन होकर गुजरने वाली सात जोड़ी प्रभावी ट्रेनों में 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल है। जो वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 22 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच-डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन है। जो वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच- डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

ट्रेन संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है। जो वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच- डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। वहीं, ट्रेन संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल है। जो वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच - डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

 गया जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल है। वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच - डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

chat bot
आपका साथी