कोरोना संक्रमितों के लिए सेवा भारती ने दिए छह ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर, अमेरिका से भेजे गए उपकरण

राष्‍ट्रीय स्‍वंसेवक संंघ की सेवा भारती की ओर से कोरोना मरीजों की मदद की जा रही है। इस क्रम में सेवा भारती इंटरनेशनल की ओर से अमेरिका से छह कंसंट्रेटर गया को भेजे गए हैं। इससे कोरोना मरीजों को ऑक्‍सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:51 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:51 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों के लिए सेवा भारती ने दिए छह ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर, अमेरिका से भेजे गए उपकरण
सेवाभारती इंटरनेशनल की ओर से भेजे गए ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर। जागरण

गया, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के शुरुआती दौर से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक पीड़ितों की सेवा में लग गए हैं। निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। विदित हो कि सेवा कार्य के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने अब तक आवश्यकता अनुसार कोरोना पीड़ितों को आक्सीजन सिलिंडर, दवा, एंबुलेंस सेवा, सुखा राशन, भोजन पैकेट, हॉस्पिटल में बेड-वेंटिलेटर मुहैया कराई है। अब सेवा कार्य में एक नया आयाम जुड़ गया है। अब सेवा भारती के स्वयंसेवक, सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से वैसे पीड़ित जिनका आक्सीजन सेचुरेशन लेवल 85 तक है, उन्हें ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे। 

सेवा भारती की अमेरिकी इकाई से मिला सहयोग 

सेवा इंटरनेशनल के संयोजक राहुल दत्ता ने बताया कि सेवा भारती अमेरिका में रहने वाले संघ के स्वयंसेवक एवं अमेरिकी एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन मिल कर सेवा इंटरनेशनल के माध्यम से विश्व के अन्य देशों तक अपना सेवा पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में सेवा इंटरनेशनल ने भारत में आक्सीजन समस्या से लड़ने के लिए 2900 आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है। इसमें बिहार को 56 व गया को पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुआ है। बताते चलें कि आक्सीजन कंसंट्रेटर हवा में उपलब्ध आक्सीजन को खींच कर मरीजों तक पहुंचाने का कार्य करता है। सेवा इंटरनेशनल एवं सेवा भारती, गया कोरोना पीड़ितों को आक्सीजन मुहैया कराएगी।

आम लोगों को होगी काफी सहूलियत 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आफिस में शुक्रवार को आक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया गया। मौके पर संघ के नगर संघचालक डॉ० अभय शिम्भा ने आक्सीजन कंसंट्रेटर के संचालन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैसे कोरोना पीड़ित जिनका आक्सीजन लेवल 85 या उससे उपर हो, उन्हें कंसंट्रेटर के माध्यम से आक्सीजन दे सकते हैं। जिनका आक्सीजन का स्तर ज्यादा कम है, उन्हें आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ेगी। दक्षिण बिहार प्रांत के सह प्रांत प्रचारक उमेश रंजन, सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार, समाजसेवी राहुल कुमार, अनिल स्वामी, संजय कुमार, विक्की वर्णवाल, प्रशांत कुमार, आनन्द श्रीकर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी