जन शिकायत कोषांग में मामलों का निपटारा

गया । मगध विश्वविद्यालय जन शिकायत कोषांग की बैठक मंगलवार को कार्यकारी कुलपति प्रो. कार्यान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:32 AM (IST)
जन शिकायत कोषांग में  मामलों का निपटारा
जन शिकायत कोषांग में मामलों का निपटारा

गया । मगध विश्वविद्यालय जन शिकायत कोषांग की बैठक मंगलवार को कार्यकारी कुलपति प्रो. कार्यानंद पासवान की अध्यक्षता में कुलपति आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में पेंशन, वित्त, सर्विस आदि के कुल 25 मामलों पर चर्चा के बाद निष्पादित किया गया। विवि के कुलानुशासक सह पीआरओ डॉ. एसएनपी यादव दीन ने बताया कि वित्त से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए वित्त पदाधिकारी को अधिकृत करते हुए 15 दिनों में निष्पादित करने को कहा गया। कर्मियों के एसीपी लाभ देने मामले में कॉलेज के प्राचार्यो को निदेश का निर्णय लिया गया। ताकि प्रदत्त राशि का ब्योरा विवि को उपलब्ध कराए तो समय रहते राशि निगर्त किया जा सके। बैठक में कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी