दूसरा लॉकडाउन: काबू में रहा कोरोना संक्रमण, दस दिन में मिले सिर्फ 398 नए पॉजीटिव, 17 की हुई मौत

लॉकडाउन थ्री बुधवार से शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण की लिहाज से लॉकडाउन टू लोगों के लिए सुकुन देने वाला रहा। इसमें कोरोना संक्रमण का प्रसार पूरी तरह से काबू में रहा। मिलने वाले नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या अधिक रही।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 10:27 PM (IST)
दूसरा लॉकडाउन: काबू में रहा कोरोना संक्रमण, दस दिन में मिले सिर्फ 398 नए पॉजीटिव, 17 की हुई मौत
सदर अस्पताल मे कोरोना सैंपल जांच कराने पहुंचे लोग। जागरण।

जागरण संवाददाता, सासाराम। लॉकडाउन थ्री बुधवार से शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण की लिहाज से लॉकडाउन टू लोगों के लिए सुकुन देने वाला रहा। इसमें कोरोना संक्रमण का प्रसार पूरी तरह से काबू में रहा। मिलने वाले नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या अधिक रही। बहरहाल ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के पांव पसारने की संभावना के बीच जिले के लोगों के लिए बीता दस दिन पूरी तरह से राहत भरा रहा। दस दिवसीय लॉकडाउन टू में 1091 संक्रमित कोरोना को मात देकर विजेता बने हैं, जबकि मात्र 398 नए पॉजीटिव केस जिला में मिला है।

वहीं सिर्फ 17 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि पहले लॉकडाउन के दौरान 59 संक्रमितों की मौत हुई थी और 1276 कोरोना के नए मामले मिले थे, वहीं 2316 मरीज स्वस्थ हुए थे। दस दिन के दूसरे लॉकडाउन की बात करें तो किसी भी ऐसा दिन रहा जब नए पॉजीटिव मिलने वाले संक्रमितों की संख्या सौ को पार कर गया हो। कोरोना संक्रमण का दर जिले में शून्य हो, इसे ले अधिकारी भी पूरी तरह कमर कस लिए हैं।

लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से अनुपालन कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के साथ-साथ अब गांवों में भी कोरोना सैंपल की टेस्टिंग करने का निश्चय किया गया है ताकि संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। वैक्सीनेशन व टेस्टिंग में तेजी बनाए रखने के उद्देश्य से गांवों में विशेष वाहन को रवाना किया गया है। यही नहीं जो लोग नियमों को ताक पर रख काम करते पाए जा रहे हैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने से भी अधिकारी व सुरक्षाकर्मी परहेज नहीं कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 60 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 31 नए मरीज मिले हैं। वही एक संक्रमित की मौत हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 249 हो गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों में सबसे अधिक होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित शामिल हैं। सक्रिय तीन सौ में से मात्र 37 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है। जबकि 263 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

सीएस डॉ. सुधीर कुमार की मानें तो पूरे जिले के लिए यह राहत भरी बात है कि यहां पर कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे शून्य की ओर बढ़ रहा है। यह तभी संभव हुआ है जब लोगों ने कोरोना से बचाव को ले जारी गाइडलाइन का पालन सख्ती करना प्रारंभ किया है। टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है।

दिनांक : मिले मरीज स्वस्थ मौत

16 मई            95 190 02

17 मई             57 164 05

18 मई            29 151 03

19 मई            40 116 02

20 मई            24 116 00

21 मई            22 122 01

22 मई            21 70 02

23 मई             18 74 01

24 मई             61 78 00

25 मई             31 60 01

chat bot
आपका साथी