ताइक्वांडो खिलाडि़यों का स्वागत

गया। 27 से 29 जून तक मुंगेर में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गया के खिलाड़ियों ने तीन स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 10:23 PM (IST)
ताइक्वांडो खिलाडि़यों का स्वागत
ताइक्वांडो खिलाडि़यों का स्वागत

गया। 27 से 29 जून तक मुंगेर में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गया के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व दो रजत पदक प्राप्त कर रविवार को लौटे। विजेता खिलाड़ियों को गया रेलवे स्टेशन पर गया जिला ओलंपिक संघ ने स्वागत किया। 59 किग्रा. में खिलाड़ी आहुति सेनापति को स्वर्ण, 68 किग्रा. में सुप्रिया शर्मा को स्वर्ण, कारण सिंह को 53 किग्रा. में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसके अलावा रोहित राज को 63 किग्रा. में रजत, 37 किग्रा. में जिया सिंह को रजत पदक प्राप्त किया। यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मुंगेर में आयोजित थी। जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी महासचिव जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में संघ के चेयरमैन डॉ.फरासत हुसैन, महासचिव मोती करीमी, डॉ.आनंद शंकर तिवारी, खतीब अहमद, अंगद कुमार, रेणु कुमारी, रंजय कुमार, डॉ.आहुति ओझा, सरवर अली, मनोज कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी