पीएम आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने को लेकर नगर आयुक्त कंचन कपूर की अध्यक्षता में।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 09:57 PM (IST)
पीएम आवास योजना में  तेजी लाने के निर्देश
पीएम आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश

गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने को लेकर नगर आयुक्त कंचन कपूर की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि योजना में तेजी लाने की जरूरत है। जिन लाभुकों को पहली किश्त मिल चुकी है और वे आधा मकान बना चुके हैं, उन्हें दूसरी किश्त जल्द जारी की जाए। निगम कर्मी लाभुकों से घर जाकर कागजात लेने में आनाकानी कर रहे हैं तो स्वयं निगम कार्यालय में आकर जमा करा सकते हैं। कागजात की जांच के बाद लाभुक के खाते में राशि भेज दी जाएगी।

बैठक में कनीय अभियंता एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि फेजवार सभी लाभुकों के आवास का निर्माण कराया जाए। चयनित सूची में जिनका नाम दर्ज है कागजात के अभाव में उनके आवास के निर्माण की गति धीमी है। साथ ही दो किश्त मिलने के बाद भी जिन्होंने मकान का निर्माण नहीं कराया है, चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी