बड़ी मात्रा में शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

माली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज के खिलाफ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:06 PM (IST)
बड़ी मात्रा में शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

नवीनगर (औरंगाबाद)। माली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को साया परसा गांव के समीप स्थित नहर से भारी मात्रा में शराब लदी स्कॉर्पियो समेत धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में माली थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुटुंबा थाना के संडा गांव निवासी शराब कारोबारी नरेंद्र पासवान बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है। शराब कारोबारी नरेंद्र पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले से सतर्क थी। जैसे ही धंधेबाज उक्त स्थल पर पहुंचे कि पहले से तैनात पुलिस ने नरेंद्र पासवान को साया परसा गांव के समीप स्थित नहर से शराब लदी स्कॉर्पियो के साथ रंगेहाथ पकड़ा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो की जांच की गई तो उसमें रखे 100 पेटी शराब बरामद की गई। बताया कि प्रति पेटी से 25 बोतल शराब निकली। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 2500 बोतल शराब बरामद की गई है। बरामद शराब व स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है। माली थानाध्यक्ष पवन कुमार लगातार अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने क्षेत्र को शराब मुक्त क्षेत्र बनाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है। थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में अगर अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा शराब का धंधा करने की सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ---------------

सौ कार्टन शराब बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

chat bot
आपका साथी