Sasaram News: इंद्रपुरी बराज व दुर्गावती जलाशय लबालब, मांग के अनुसार नहरों में की जा रही आपूर्ति

किसानों को खरीफ फसलों की रोपनी के लिए इंद्रपुरी बराज व दुर्गावती जलाशय में पानी का पर्याप्त भंडार है और मांग के अनुरूप आपूर्ति भी की जा रही है। मंगलवार को इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में 6836 क्यूसेक पानी बहाया गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 04:21 PM (IST)
Sasaram News: इंद्रपुरी बराज व दुर्गावती जलाशय लबालब, मांग के अनुसार नहरों में की जा रही आपूर्ति
इंद्रपुरी बराज से नहरों में टेल इंड तक हो रही जलापूर्ति। जागरण आर्काइव।

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन (सासाराम)। किसानों को खरीफ फसलों की रोपनी के लिए इंद्रपुरी बराज व दुर्गावती जलाशय में पानी का पर्याप्त भंडार है और मांग के अनुरूप आपूर्ति भी की जा रही है। मंगलवार को इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में 6836 क्यूसेक पानी बहाया गया।

जल संसाधन विभाग के मोनेटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से 18412 क्यूसेक पानी का प्रवाह आज दर्ज किया गया। इसमें से बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद 6836 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया गया। उन्होंने बताया कि अभी मांग के अनुसार बराज व दुर्गावती जलाशय में पानी उपलब्ध है। तेज धूप के चलते रोपनी के लिए किसानों द्वारा ज्यादा पानी की मांग बढ़ गई है। नहरों में पानी की आपूर्ति भी बढ़ा दी गई है।

अभी उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय से नियमित पानी की आपूर्ति मिल रही है। मंगलवार को भी वहां से 6636 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कहा कि पश्चिम संयोजक नहर में आज 6313, पश्चिमी संयोजक समानांतर नहर में 1402 व पूर्वी संयोजक नहर में 3761 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सभी नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं दुर्गावती जलाशय के बाएं नहर में 200 व दाएं नहर में 300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

1. सोन नहरों में छोड़ा गया पानी (क्यूसेक में)

पश्चिमी संयोजक नहर- 6313, पश्चिमी संयोजक समानांतर नहर- 1402, पूर्वी संयोजक नहर- 3861, उच्चस्तरीय नहर- 1265, आरा मुख्य नहर- 3198, बक्सर मुख्य नहर- 4086, चौसा शाखा नहर- 1158, बक्सर शाखा नहर- 1471, गारा चौबे नहर- 1209, डुमराव नहर- 854, कोइलवर वितरणी- 150, बिहिया वितरणी- 629, करगहर नहर- 346।

2. दुर्गावती जलाशय से छोड़ा गया पानी (क्यूसेक में)

बायां नहर - 200, दाएं नहर - 300।

chat bot
आपका साथी