सासाराम: डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी पर प्राथमिकी, महिला ने जबरन घर खाली कराने का लगाया आरोप

सासाराम जिला में डेहरी आन सोन के नगर थाना क्षेत्र के धनटोलिया मोहल्ला निवासी एक महिला ने पूर्व विधायक प्रदीप जोशी समेत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। उनपर मारपीट कर जबरन मकान खाली कराने का आरोप लगाया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:39 AM (IST)
सासाराम: डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी पर प्राथमिकी, महिला ने जबरन घर खाली कराने का लगाया आरोप
एससी-एसटी थाना में एफआइआर दर्ज , सांकेतिक तस्‍वीर ।

डेहरी आन-सोन (सासाराम) , संवाद सहयोगी। सासाराम जिला में डेहरी आन सोन के नगर थाना क्षेत्र के धनटोलिया मोहल्ला निवासी महिला ने बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप जोशी समेत डेढ़ दर्जन लोगों पर मारपीट कर जबरन मकान खाली कराने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीडि़ता निशा देवी ने कहा है कि रिंकी सिंह करीब डेढ़ दर्जन लोगों को लेकर उनके घर आया और हंगामा करते हुए घर का सामान फेंकने लगा। उसने विरोध किया तो बाल पकड़कर पटक दिया और दुर्व्‍यवहार किया। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक जोशी खड़े होकर घर खाली कराते रहे। आरोपित उनकी स्कूटी भी लेकर चले गए। घटना की जानकारी उन्होंने डेहरी थाने को दी । पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्कूटी लौटा दी गई।

एससी-एसटी थानाध्यक्ष रामनिहोरा राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है ।

chat bot
आपका साथी