धोखाधड़ी कर पार्षद बनी राजवंती देवी पर सासाराम डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश, जिला परिषद व मुखिया पद की महिला प्रत्याशी प्रर प्राथमिकी

नगर पंचायत वार्ड 10 की पार्षद राजवंती देवी द्वारा नामांकन के समय नामांकन पत्र में तथ्य छिपाए जाने के मामले में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नगर पंचायत ईओ को पत्र भेजकर पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:25 AM (IST)
धोखाधड़ी कर पार्षद बनी राजवंती देवी पर सासाराम डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश,  जिला परिषद व मुखिया पद की महिला प्रत्याशी प्रर प्राथमिकी
धोखाधड़ी कर पार्षद बनीं राजवंती पर कार्रवाई का निर्देश, सांकेतिक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र ,कोचस (रोहतास) । नगर पंचायत वार्ड 10 की पार्षद राजवंती देवी द्वारा नामांकन के समय नामांकन पत्र में तथ्य छिपाए जाने के मामले को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नगर पंचायत ईओ के यहां पत्र भेजकर उक्त पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश में सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग पटना द्वारा निर्गत किए गए पत्र का हावाला देते हुए बताया गया है कि नामांकन पत्र में तथ्य छिपाया जाना बिहार नगर पालिका अधिनियम का घोर उल्‍लंघन है। बता दें कि कोचस निवासी प्रियंका कुमारी द्वारा डीएम के यहां परिवाद दायर कर पार्षद पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। प्रियंका ने बताया था कि राजवंती देवी तथ्यों को छिपाकर किस तरह धोखाधड़ी कर पार्षद बनी हैं। जिसकी जांच कराने पर तथ्य सामने आए व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

जिला परिषद समेत एक मुखिया पद की महिला प्रत्याशी प्रर प्राथमिकी

रोहतास के दावथ प्रखंड में प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में  एक जिला परिषद व एक मुखिया पद की महिला प्रत्याशी के विरुद्ध थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना मुख्यालय के पास एनएच 120 पर वाहन चेङ्क्षकग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दावथ प्रखंड के जिला परिषद पद की प्रत्याशी पम्मी कुमारी अपने तीन समर्थकों के साथ स्कार्पियो में सवार होकर जा रहीं थी। जब उनके वाहन की जांच की गई, तो अंदर 26 अलग-अलग पैकेट में रखे 26 हजार रुपये पाए गए। जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला मानते हुए रुपये के साथ स्कार्पियो वाहन  जब्त कर जिला परिषद प्रत्याशी पम्मी कुमारी समेत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं एक अन्य मामला दावथ अंचलाधिकारी नवलकांत ने जमसोना पंचायत के अकोड़ा निवासी मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी के विरुद्ध जनसंपर्क अभियान में अत्यधिक बाइक लेकर भ्रमण करने को ले आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों प्राथमिक की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी