अध्यक्ष के लिए संजय, महासचिव पद के लिए प्रवीण ने भरा नामांकन

-सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलग-अलग पदों के लिए भरे गए नामांकन सात दिसंबर तक ले सकते नाम वापस जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:12 PM (IST)
अध्यक्ष के लिए संजय, महासचिव 
पद के लिए प्रवीण ने भरा नामांकन
अध्यक्ष के लिए संजय, महासचिव पद के लिए प्रवीण ने भरा नामांकन

गया । सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए संजय भारद्वाज एवं महासचिव पद पर प्रवीण कुमार मोर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जारी सूची में उपाध्यक्ष प्रथम के लिए अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष द्वितीय प्रमोद कुमार भदानी, गोवर्धन प्रसाद बरनवाल, संयुक्त सचिव प्रथम प्रमोद कुमार भदानी (भदानी मेडिको), संयुक्त सचिव द्वितीय उमेश कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश सेठ, संयुक्त सचिव तृतीय प्रदीप कुमार जैन, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार अग्रवाल, अंकेक्षक प्राण मित्तल, सुरेश कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनीष भदानी, पियूष कुमार मोर, विनोद सुल्तानिया, गौतम कुमार, कृष्ण मोहन प्रसाद, राजेश झुनझुनवाला, नरेंद्र कुमार जैन, बालकृष्ण भारद्वाज, विजय कुमार भदानी, अशोक कुमार लोहानी, विनोद मित्तल एवं राजकुमार गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी सात दिसंबर तक अपना वापस ले सकते हैं, जिस पद पर एक ही अभ्यर्थी होंगे। उन्हें निर्विरोध घोषित किया जाएगा। वहां एक से अधिक अभ्यर्थी बच जाएंगे। उस पद के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी