Good News: जख्मी को रक्तदान कर साजिद ने पेश की मानवता की मिसाल, बचा ली गई युवक की जान

Example of humanity बीडीसी सह बिठवां निवासी शेख साजिद ने रक्तदान कर एक युवक की जान बचाने की कोशिश कर मिसाल कायम की है। सामाजिक सद्भाव का बड़ा उदाहरण पेश कर साजिद ने लोगों का दिल जीत लिया है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 07:28 PM (IST)
Good News: जख्मी को रक्तदान कर साजिद ने पेश की मानवता की मिसाल, बचा ली गई युवक की जान
रक्‍तदान कर युवक ने बचाई जख्‍मी की जान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, दावथ (सासाराम)। स्थानीय पंचायत के बीडीसी सह बिठवां निवासी शेख साजिद ने रक्तदान कर एक युवक की जान बचाने की कोशिश कर मिसाल कायम की है। सामाजिक सद्भाव का बड़ा उदाहरण पेश कर साजिद ने लोगों का दिल जीत लिया है। उसरी निवासी संजय सिंह ने बताया कि उनका भगिना सेमरी टोला निवासी लक्ष्मण सिंह का 22 वर्षीय पुत्र श्यामबिहारी सिंहा एनएच 30 पर गौरा पुल के समीप सड़क दुघर्टना में जख्मी हो गया था, जिसे स्वजनों द्वारा बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां चिकित्सकों ने खून चढ़ाने की बात कही, लेकिन श्याम बिहारी का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव था, जो बहुत कम ही लोगों में पाया जाता है। काफी समय तक परिवार व अन्य लोगों का खून मैच कराया गया, लेकिन किसी से नहीं मिला। तभी इसकी जानकारी दावथ पंचायत के बिठवां निवासी समाजसेवी बीडीसी शेख साजिद को मिली, जिनका ब्लड ग्रुप ए निगेटिव था। उन्होंने फौरन करुणा अस्पताल पहुंचकर अपना रक्त दान किया, जिससे अब जख्मी की हालत में सुधार हो रहा है।

पीओ दीपक कुमार, डाॅ. अजय सिंह समेत कई लोगों ने बताया शेख साजिद एक अच्छे समाजसेवी व मानवतावादी हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में पांच वर्ष में करीब दो करोड़ से अधिक रुपये से विभिन्न तरह के कार्य करा एक मिसाल कायम की हैं। उनके द्वारा बिना जाति धर्म के भेद भाव के रक्त दान करने की यहां घर-घर चर्चा हो रही है और लोग उनके कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी