मनसरवा नाले की सफाई शुरू

गया। शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित मनसरवा नाले की सफाई नगर निगम ने शुरू कर दी है ताकि मानसून आन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 09:57 PM (IST)
मनसरवा नाले की सफाई शुरू
मनसरवा नाले की सफाई शुरू

गया। शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित मनसरवा नाले की सफाई नगर निगम ने शुरू कर दी है ताकि मानसून आने तक कार्य को पूरा किया जा सके। नाले की सफाई लखनपुरा से शुरू की गई है। इसमें दस मजदूरों को लगाया गया है।

नगर निगम के कनीय अभियंता सह सफाई प्रभारी दिनकर प्रसाद ने कहा कि मानसून आने तक पूरी तरह से सफाई कर दी जाएगी। छह किलोमीटर लंबे नाले की सफाई में करीब 20 दिनों से अधिक समय लग सकता है। नाला कच्चा होने के कारण सफाई करने में अधिक समय लगता है। समय पर सफाई नहीं की गई तो बरसात में कई मोहल्ले पंतनगर, मयूर विहार, मकसुदन कॉलोनी एवं बाइपास तक में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

विदित है कि 2016 में नाले की सफाई नहीं होने कारण उक्त मोहल्ले में जलजमाव से बाढ़ आ गई थी, जिसका जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए थे। मुख्यमंत्री ने नाले को जल्द पक्का करने को कहा था। साथ ही नाले पर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए थे। नाले पर से अतिक्रमण हटा पर पक्का निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी