गया में छह माह में 114442 वाहनों से नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया 2.53 करोड़ रुपये जुर्माना

गया जिले में 2021 जनवरी से जून माह तक एक लाख 14 हजार 442 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया। नियमों की अनदेखी करने पर वैसे चालक व मालिकों सेअब तक सबसे अधिक दो करोड़ 53 लाख 550 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:06 AM (IST)
गया में छह माह में 114442 वाहनों से नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया 2.53 करोड़ रुपये जुर्माना
यातायात नियमों की अनदेखी पर वसूला गया भारी जुर्माना , सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। जिंदगी अपनी है। इसे सुरक्षित रखना खुद की जिम्मेवारी है, लेकिन वाहन चलाने वाले यह बात भूल जाते हैं। जिंदगी दांव पर लगाकर लोग वाहन लेकर निकल पड़ते है। उनकी जिंदगी बचाने के लिए पुलिस का डंडा चलता है, तब याद आता है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किए हैं।

गया जिले में 2021 जनवरी से जून माह तक एक लाख 14 हजार 442 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया। इतनी संख्या में वाहन चलाने वाले चालकों द्वारा हेलमेट, जूता, गाड़ी का कागजात अपडेट नहीं रखा गया। इसी तरह चार पहिया वाहन चालक व मालिकों द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना, नो पार्किंग जोन पर गाड़ी खड़ा करना आदि यातायात नियमों की अनदेखी की गई। नियमों की अनदेखी करने पर वैसे चालक व मालिकों पर अब तक सबसे अधिक दो करोड़ 53 लाख 550 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना वसूल करने के उपरांत यह हिदायत दी गई कि अगर यह गलती बार-बार किया जाता है, तो ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

जानकार बताते है कि गया शहर और बोधगया के ट्राफिक थाना के साथ-साथ जिले के 54 थाना के पुलिस पदाधिकारी ने वाहनों की जांच की है। गया के ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि अपनी जिंदगीअगर प्यारी है और आर्थिक दंड से बचना है, तो यातायात नियमों का पालन करें। तभी सुरक्षित रह पाएंगे। आपकी जिंदगी परिवार के लिए बेशकीमती है। इसे संभालकर रखे।

जाने किस माह में कितने वाहन की हुई जांच व जुर्माना

माह-   वाहनों की संख्या-     जुर्माना

जनवरी-      32100-        5,22,1000

फरवरी-      16444-        33,52,200

मार्च-          13227-        28,48,750

अप्रैल-        13959-        24,40,500

मई-            17717-        69,97,100

जून-           20995-         44,41000

----------------------------------------

कुल-         1,14,442-    2,53,00550

chat bot
आपका साथी