गया में रॉयल वाइवीसीए की टीम ने किंग्स इलेवन को दी शिकस्‍त, मनीष मेमोरियल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

गया के गांधी मैदान सुब्रह्मण्‍यम स्टेडियम में मनीष मेमोरियल अंडर-14 टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट रॉयल वाइवीसीए की टीम ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दीनदयाल गौतम एवं मैन ऑफ द सिरीज रितिक कुमार रहे। रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने खूब लुत्‍फ उठाया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 12:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 12:53 PM (IST)
गया में रॉयल वाइवीसीए की टीम ने किंग्स इलेवन को दी शिकस्‍त, मनीष  मेमोरियल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
ट्रॉफी के साथ विजेता रॉयल की टीम। जागरण

जागरण संवाददाता, गया। गांधी मैदान सुब्रह्मण्‍यम स्टेडियम में आयोजित मनीष मेमोरियल अंडर-14 टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट पर रॉयल वाइवीसीए की टीम ने कब्‍जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) दीनदयाल गौतम एवं मैन ऑफ द सिरीज (Man of the series) रितिक कुमार रहे। पुरस्‍कार वितरण समारोह में इमर्जिंग प्लेयर  (Emerging Player) नौ साल के मो. अनस चुने गए। बेस्ट बैट्समैन आर्यन, बेस्ट बॉलर प्रियांशु, बेस्ट विकेटकीपर अमृत आदित्य को चुना गया। वहीं बेस्ट फील्डर रवि कुमार थे।

118 रनों पर सिमट गई किंग्‍स इलेवन की टीम

टाॅस जीतकर रॉयल ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। राहुल ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज प्रणव ने 11 गेंदों पर 15 रन का योगदान किया। वाइवीसीए के दीनदयाल गौतम 3.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट झटके। रितिक ने 4 ओवर में 6 रन देकर तीन खिलाड़‍ियों को आउट किया।

18.5 ओवर में रॉयल ने हासिल किया लक्ष्‍य

जवाबी पारी खेलने उतरी वाइवीसीए ने 18. 5 गेंद में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। दीनदयाल ने 48 गेंद पर 36 रन एवं फारुख ने 20 गेंद पर 15 रन बनाए। किंग्स इलेवन के तरफ से आर्यन प्रकाश ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट और प्रियांशु कुमार ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके। इस प्रकार रॉयल की टीम ने तीन विकेट से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मेयर समेत अन्‍य अतिथियों ने दिया पुरस्‍कार

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गया नगर निगम के महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डॉ. फरासत हुसैन, राजेश कुमार एडी, संतोष कुमार छोटे, मंगल सिंह मेहरौर, मोहित कुमार और गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्‍कृत किया। साथ ही मुस्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार का नेतृत्व करने वाले मंगल सिंह मेहरौर, मोहित कुमार, आशुतोष अमन और निक्कू सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि आशुतोष अमन बिहार टीम के कप्तान भी थे।  दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को डॉ. फरासत हुसैन की तरफ से सम्मानित किया गया।  अंपायर चंदन कुमार और दुर्गेश कुमार थे।

chat bot
आपका साथी