रोहतास एसपी लगाएंगे पुलिस पाठशाला, भागलपुर में इस पाठशाला से 19 बेटियों सहित 36 छात्र बने दारोगा

भागलपुर में पुलिस पाठशाला की सफलता से उत्साहित रोहतास के एसपी आशीष भारती यहां भी पाठशाला की शुरुआत करेंगे। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस ऑफिसर बनाने की निशुल्क तैयारी कराएंगे । भागलपुर में पुलिस पाठशाला से 36 विद्यार्थी बीपीएससी में सफल हुए थे।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:43 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:43 AM (IST)
रोहतास एसपी लगाएंगे पुलिस पाठशाला, भागलपुर में इस पाठशाला से 19 बेटियों सहित 36 छात्र बने दारोगा
रोहतास एसपी आशीष भारती की तस्‍वीर ।

ब्रजेश पाठक, रोहतास (सासाराम)। भागलपुर में पुलिस पाठशाला की सफलता से उत्साहित रोहतास के एसपी आशीष भारती यहां भी पाठशाला की शुरुआत कराएंगे। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस ऑफिसर बनाने की निशुल्क तैयारी कराएंगे । इसी सप्ताह एसपी कार्यालय के पास पुस्तकालय भी शुरू करा रहे हैं जिससे प्रतियोगी छात्रों को सहूलियत होगी। ज्ञातव्य हो कि बतौर एसएसपी उनके द्वारा भागलपुर में स्थापित पुलिस पाठशाला से इसबार 36 छात्रों ने बीपीएसएससी द्वारा आयोजित बिहार पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। जिसमें 19 बेटियां हैं। वहीं इसके पूर्व 45 लोगों का चयन पुलिस अधिकारी के रूप गत वर्ष हुआ है। एसपी का मानना है कि पुलिस सेवा में कर्मठ, इमानदार व मेधावी लोग आएंगे तो समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

लिखित परीक्षा, साक्षातकार के साथ-साथ शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

एसपी ने बताया कि वे अपने भागलपुर पदस्थापन के दौरान वहां पुलिस पाठशाला की शुरूआत कराई थी। यह पूर्णत: नि:शुल्क है। इसमें लिखित परीक्षा, साक्षातकार के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। हाल ही में बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा में 36 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की, जिसमें 19 महिलाएं हैं। कहा कि सफलता प्राप्त करने से चूक गए हैं वे अपने तैयारी में कमियों की समीक्षा कर उसे दूर कर पुन: प्रयास करें। निसंदेह सफलता उन्हें अगली परीक्षा में जरूर मिलेगी। परीक्षा में सफल होने वालों में अल्का कुमारी, प्रीति कुमारी नवादा, सावित्री कुमारी कैमूर, सोनाली कुमारी, प्रिया झा, सुप्रिया रंजन, अमृता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, विभा कुमारी, जागृति कुमारी भागलपुर, गुडिय़ा कुमारी, अमृता राज, सोनी कुमारी मुंगेर, कोमल कुमारी, सोनी राय बांका, रुचि कुमारी, वर्षा कुमारी खगडिय़ा,

बेबी कुमारी मधेपुरा, शीला कुमारी, कटिहार, पप्पू कुमार, राजेश कुमार यादव, सुधांशू कुमार, रमण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, शिवनंदन कुमार, बिक्रम कुमार चौधरी, उत्तम कुमार, रौशन कुमार ङ्क्षसह, जीतेंद्र कुमार, रवि कुमार यादव भागलपुर, विकास कुमार साह, चंद्रशेखर कुमार,  प्रशांत कुमार बांका, पवन कुमार मधेपुरा, गोङ्क्षवद कुमार मोतिहारी, शिव कुमार पासवान नवादा शामिल हैं। बताया कि इन्हें सहयोगी राजेंद्र चंद्रवंशी सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स,  रविकांत घोष मोटिवेटर व क्विज,रविशंकर चौधरी इतिहास, सुनील कुमार, गणित व रीजङ्क्षनग,  सुमन कुमार अर्थशास्त्र, राजीव भगत (साइंस), राजीव सिंह व अजय कुमार रसायनशास्त्र, अखिलेश कुमार ने गणित की शिक्षा पूरी तनम्यता से दी। मो.नसरे आलम,पवन कुमार सिन्हा, एमए परवेज, प्रवीण झा, मनोज कुमार, नीरज राय, किरण कुमारी ने शारीरिक प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया। पुलिस पाठशाला में  कृष्ण कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, विश्वबंधु, राज रतन, अजय अजनबी, संजय आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

chat bot
आपका साथी