Rohtas: बेवजह सड़क पर निकलने वालों को पुलिस ने हड़काया, कहा- लापरवाही पड़ जाएगी भारी

रोहतास की पुलिस ने लॉकडाउन टू के पहले दिन जगह-जगह रोको-टोको अभियान चलाया। इस दौरान अनावश्‍यक सड़क पर निकले लोगों को फटकार लगाई। कहा कि इस तरह की लापरवाही करने पर आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए बेवजह नहीं निकलें।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:08 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:08 PM (IST)
Rohtas: बेवजह सड़क पर निकलने वालों को पुलिस ने हड़काया, कहा- लापरवाही पड़ जाएगी भारी
रोहतास में पुलिस ने चलाया रोको-टोको अभियान। प्रतीकात्‍मक फोटो

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। रविवार से पूरे सूबे में लॉकडाउन 2 (Lockdown 2) लागू हो गया है फिर भी सड़क पर तफरीह करने की आदत छूट नहीं रही है। ले‍किन तेजी से कोरोना के फैल रहे संक्रमण के बीच हो सकता है  मटरगश्ती कहीं भारी न पड़ जाए। अब भी मौका है, सुधर जाइए वरना पुलिस आपकी खैरियत लेने को तैयार है। इसी क्रम में रविवार को शहर के करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक व नगर थाना फजलगंज में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पैदल चलने वालों से लेकर बाइक सवार से लेकर अन्य चार पहिए वाहन चालकों के खिलाफ रोको- टोको अभियान चलाया गया ।

अनावश्‍यक निकलने वालों को पुलिस ने हड़काया 

बिना किसी ठोस कारण के रोड पर आए लोगों को घर लौट जाने की नसीहत दी गई, इसके बाद भी अपनी आदत से बाज नहीं आने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।एएसपी ने कहा कि लॉकडाउन दो में पहले लॉकडाउन के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। इस दौरान अब दुकानें शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे के बदले छह बजे से लेकर दोपहर 11 बजे के बदले दिन दस बजे तक ही खुलेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से लेकर दाेपहर 12 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।

पैदल चलने वालों से भी पूछा जा रहा कारण 

सरकार के इस गाइड लाइन से अनभिज्ञ लोगों को नए प्रवाधान के बारे में बताया जा रहा है। छूट का मतलब यह नहीं है कि आप अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल कर बाजार से लेकर सड़क पर भीड़ बढ़ाए। घर से तभी निकले जब अति आवश्यक हो। बताया कि रोको- टोको अभियान के दौरान पैदल चल रहे लोगों से सड़क पर आने का कारण पूछा जा रहा है। जबाव संतोषजनक नहीं होने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी