रोहतास पंचायत चुनाव: 10वें चरण में करगहर व राजपुर में आठ को डाले जाएंगे वोट, 2997 प्रत्‍याशी हैं मैदान में

रोहतास जिले में नौ चरण की पंचायत चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन 10 वें चरण का मतदन शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने में जुट गया है। दसवें और अंतिम चरण में दो प्रखंडों करगहर व राजपुर में पंचायत चुनाव आठ अक्टूबर को होना है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:47 AM (IST)
रोहतास पंचायत चुनाव: 10वें चरण में करगहर व राजपुर में आठ को डाले जाएंगे वोट, 2997 प्रत्‍याशी हैं मैदान में
पंचायत चुनाव को लेकर करगहर में गश्‍त लगाती पुलिस। जागरण

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। Rohtas Panchayat Chunav 2021: जिले में नौ चरण की पंचायत चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन 10 वें चरण का मतदन शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने में जुट गया है। दसवें और अंतिम चरण में दो प्रखंडों करगहर व राजपुर में पंचायत चुनाव आठ अक्टूबर को होना है। पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए करगहर प्रखंड के 20 पंचायतों के 286 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी तथा राजपुर प्रखंड के आठ ग्राम पंचायतों में कुल 103 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया की जिला प्रशासन पूर्व के नौ चरणों की तरह दसवें और अंतिम चरण के चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है।

डीएम स्‍वयं कर रहे चुनाव की निगरानी 

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों प्रखंडों के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व कर्मियों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। बताया की प्रत्येक चरण के मतदान व मतगणना कार्य का स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार मानिटरिंग कर रहे हैं। कर्मियों व अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है की चुनाव कार्य के दौरान किसी प्रकार की कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोनों प्रखंडों में 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

दसवें व अंतिम चरण में करगहर व राजपुर प्रखंड में कुल 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें करगहर प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए 24, बीडीसी के लिए 183,मुखिया के लिए 165,सरपंच के लिए 121,वार्ड सदस्य के लिए 1181 तथा पंच पद के लिए 503 समेत कुल 2177 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजपुर प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जिला परिषद पद के लिए 13, बीडीसी के लिए 67,मुखिया के लिए 58,सरपंच के लिए 50,वार्ड सदस्य के लिए 469 तथा पंच पद के लिए 163 समेत कुल 820 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

दो लाख 23 हजार मतदाता डालेंगे वोट 

दोनों प्रखंडों में दो लाख 23 हजार 661 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। इसमें करगहर प्रखंड में एक लाख 66 हजार 510 मतदाता तथा राजपुर प्रखंड में 57 हजार 151 मतदाता अपना वोट डालेंगे। दोनों प्रखंडों में आठ दिसंबर को वोटिंग तथा दस दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

chat bot
आपका साथी