Rohtas Crime: पुलिस को अपराधियों ने दी चुनौती, हथियार के बल पर राहगीरों को लूटा, मचा कोहराम
काराकाट थाना क्षेत्र के इटिम्हा-सकला पथ पर पड्सर अहरा के समीप बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों राहगीर व ब्यवसायियों से नकदी बाइक व मोबाइल लूट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पड्सर मठिया व देंव के चार-पांच लोगों को अपराधियों ने लूट लिया।
संवाद सूत्र काराकाट (रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के इटिम्हा-सकला पथ पर पड्सर अहरा के समीप बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों राहगीर व ब्यवसायियों से नकदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पड्सर, मठिया व देंव के चार-पांच लोगों को अपराधियों ने लूट लिया। बाद में किसी की सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। हांलाकि, पुलिस इस घटना पर अनभिज्ञता प्रकट कर रही है।
ग्रामिणों ने बताया कि मठिया निवासी श्रीकांत गिरी से हथियार के बल पर बाइक, नकद सात-आठ हजार रुपये व पेनड्राइव लूट लिया गया। वे गोड़ारी बाजार से अपनी दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें जबरन रुकवा लिया। वहीं पड्सर निवासी बिनय कुमार सिंह व मदन ठाकुर व देव निवासी एक अन्य को अपराधियों ने लूट लिया। इनके जेब से नकदी तीन-चार हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिया गया।
ये लोग ब्रह्मु बाबा ( ब्रह्मस्थल ) पर लगाए गए दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। ग्रामीण दिलीप राम ने बताया कि बाद में उनकी वाइक घटना स्थल से कुछ दूरी पर बागीचे के समीप मिल गई, जिसे अपराधी छोड़ कर भाग गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मु बाबा मंदिर के प्रांगण में प्रतिदिन मेला से लगता है, जहां से देर रात तक ग्रामीण दुकानदारों का आना जाना होता है। इस इलाके में लूटपाट की यह पहली घटना है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की कोई सूचना थाना को नहीं मिली है।