सीएसपी से 50 हजार रुपये की लूट, संचालक जख्मी

गया शेरघाटी थाना के चेरकी पंचायत अंतर्गत दरियापुर कस्बाई बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्र से शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर 50 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:02 AM (IST)
सीएसपी से 50 हजार रुपये की लूट, संचालक जख्मी
सीएसपी से 50 हजार रुपये की लूट, संचालक जख्मी

गया : शेरघाटी थाना के चेरकी पंचायत अंतर्गत दरियापुर कस्बाई बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्र से शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर 50 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गया। सीएसपी संचालक को रिवाल्वर का भय दिखाते हुए पैसे की लूट के साथ-साथ मारपीट की। सीएसपी के मकान मालकीन सुनीता देवी ने बताया कि लगभग 9:30 बजे दो आदमी गमछा और मास्क से मुंह ढके हुए आया। खाता खोलने के लिए बात किया। हमने खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं फोटो होने की बात बताकर स्नान करने चली गई। कुछ देर बाद फिर अपराध कर्मियों ने सीएसपी में आया। संचालक के आते ही सीएसपी में प्रवेश किया। उस समय अपराधियों की संख्या चार थी। जिस समय अपराध कर्मी सीएसपी में प्रवेश किए बेटा अंशुजीत बैठा था। उसने जब उस अपराध कर्मियों को रोकने का प्रयास किया, तो उसके साथ मारपीट किया। पिस्टल का भय दिखाया। इसी क्रम में सीएसपी संचालक चंदन कुमार से ब्रांच में प्रवेश कर चारों अपराध कर्मी गाली गलौज करते हुए पिस्टल के बट से मारा। इसमें वह जख्मी हो गया। पिस्टल का भय दिखाते हुए सीएसपी के ड्रावर में रखा हुआ 50 हजार रुपये निकाल लिया। साथ ही चंदन के पैकेट से भी कुछ पैसे निकाला। फिर पिस्टल लहराते हुए जब तक शोर होता मोटरसाइकिल के द्वारा अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने फोन पर शेरघाटी थाना को दी। सूचना के बाद शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीएसपी संचालक को शिकायत दर्ज कराने तथा अपराध कर्मियों की वेशभूषा बताने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराध कर्मियों के धरपकड़ के लिए शेरघाटी, गुरुआ एवं चेरकी थाना को अलर्ट कर दिया गया है। इधर शेरघाटी थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है।

chat bot
आपका साथी