औरंगाबाद में महिला जमादार से लुटेरों ने छिन लिए डेढ़ लाख रुपये

शहर में नगर थाना पुलिस की गश्ती और तमाम पुलिसिग को धत्ता बताते हुए बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े महिला जमादार चिता देवी से बुधवार की शाम करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:02 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:02 AM (IST)
औरंगाबाद में महिला जमादार से लुटेरों ने छिन लिए डेढ़ लाख रुपये
औरंगाबाद में महिला जमादार से लुटेरों ने छिन लिए डेढ़ लाख रुपये

औरंगाबाद। शहर में नगर थाना पुलिस की गश्ती और तमाम पुलिसिग को धत्ता बताते हुए बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े महिला जमादार चिता देवी से बुधवार की शाम करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। महिला जमादार विशेष शाखा में कार्यरत हैं। शहर के एसबीआइ की शाखा से पैसे निकालकर अपने आवास जा रही थीं। महाराजगंज रोड स्थित वी-मार्ट के पास टेंपो से उतरकर आवास की तरफ पैदल जाने लगीं कि दो की संख्या में रहे एक ही बाइक सवार लुटेरे आ धमके और हाथ में रहे पैसे का थैला छीनकर भाग निकले। महिला जमादार शोर मचाईं तब तक लुटेरे पल्सर बाइक से फरार हो गए। घटनास्थल शहर का व्यस्ततम जगह है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। कितना पैसा छीना गया है, कौन से बैंक से पैसे की निकासी महिला जमादार ने की थी यह भी नगर थानाध्यक्ष को मालूम नहीं होने के कारण वे बता नहीं पाए। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि मामला एक लाख रुपये छीने जाने का है। घटना के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस कई जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुटी है। इधर, अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। घटना में कोढ़ा गिरोह के लुटेरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। चार दिन पहले रमेश चौक से छिन ले गए थे दो लाख 77 हजार रुपये चार दिन पहले भी शहर के सबसे व्यस्ततम जगह रमेश चौक के पास से बाइक सवार लुटेरों ने सदर प्रखंड के परसडीह पंचायत के पंचायत सचिव से करीब दो लाख 77 हजार छीनकर फरार हो गए थे। शहर में लगातार हो रही ऐसी घटना से आमजनों में दहशत कायम हो गया है। लोग बैंक से पैसा की निकासी कर घर जाने में डरने लगे हैं। नगर थाना पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है। लुटेरे लगातार उसपर बीस पड़ते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी