महंगाई को ले राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। बढ़ती महंगाई को लेकर बस स्टैंड चौराहे पर स्थित यात्री शेड में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया। एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह चंद्रवंशी एवं संचालन नगर अध्यक्ष दिवाकर सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 05:36 PM (IST)
महंगाई को ले राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
महंगाई को ले राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। बढ़ती महंगाई को लेकर बस स्टैंड चौराहे पर स्थित यात्री शेड में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया। एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह चंद्रवंशी एवं संचालन नगर अध्यक्ष दिवाकर सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया। राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू ने कहा कि जब यूपीए की सरकार में महंगाई बढ़ी थी तो भाजपा के लोगों ने हाय-तौबा मचाया था और अब महंगाई बढ़ी है तो लोग शांति से बैठे हुए हैं। इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, भोला यादव, इंदल सिंह, चंचल सिंह, टुनटुन सिंह, दरिया दिल दरगाही, उदय गुप्ता,सगीर अशरफ, प्रयाग रजक ,गोपाल ठाकुर, मोहम्मद साहबउद्दीन, महिला नेत्री मालती देवी समेत दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं हसपुरा में भी महंगाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को पचरुखिया बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के समय कार्यकर्ता साइकिल पर सवार घरेलू गैस के खाली सिलेंडर के साथ हाथों में महंगाई विरोधी नारे लिखे तख्ती लिए हुए थे। संबोधित करते हुए सत्येन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार, जगजीतकान्त, मून्ना यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। आम जनता इससे त्रस्त है। इस मौके पर लोरिक यादव, संजीत कुमार निराला, भोला राम, मनोज कुमार, संजय गुप्ता, अजित कुमार, जितेंद्र राम, भोला कुरैशी, निशांत कुमार, राजु, मनीष, राजेश पाल, बंटी, सूरज समेत प्रदर्शन में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर मदनपुर बाजार के पास जीटी रोड किनारे बढ़ रही अप्रत्याशित महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदु के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर पासवान, राजद प्रखंड महासचिव रंजय कुमार, रवींद्र कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, अजय यादव, रंजीत कुमार, संजय यादव, सोनू कुमार, संजय यादव, रंजीत कुमार यादव, विनय कुमार, राजू यादव, वृजमोहन मेहता, कुलेंद्र यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोह में भी देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राजद मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन चौरसिया, नंदलाल यादव, गुड्डू यादव, नवलेश यादव, विकास यादव, चंदन यादव, ईश्वर दयाल, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, मनीष कुमार, साधु कुमार, पप्पू कुमार, सौरभ पांडेय, रंजीत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, सुरेश यादव, श्याम सुंदर यादव, अरविद दास, भोला यादव, नरेश यादव, गुड्डू यादव सहित सैकड़ों राजद, कांग्रेस, सीपीआई नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी