राजद समर्थकों ने बंद के दौरान किया सड़क जाम

गया शुक्रवार को महागठबंधन का बिहार बंद के दौरान राजद समर्थकों ने टनकुप्पा में बरतारा बाजार स्थित गया-रजौली स्टेट हाइवे को चार घटे जाम रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:59 PM (IST)
राजद समर्थकों ने बंद के दौरान किया सड़क जाम
राजद समर्थकों ने बंद के दौरान किया सड़क जाम

गया : शुक्रवार को महागठबंधन का बिहार बंद के दौरान राजद समर्थकों ने टनकुप्पा में बरतारा बाजार स्थित गया-रजौली स्टेट हाइवे को चार घटे जाम रखा। सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया। सड़क जाम में राजद अध्यक्ष उमेश दास, दिलीप यादव, कपिलदेव यादव, गोल्डन यादव, रवि कुमार चदरबंशी, विजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

संवाद सूत्र, डोभी : राजद के युवा नेता भगत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़क पर उतरकर सभी तरह की गाड़ी को रुकवा दिया। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी, लल्लू प्रसाद, विनोद यादव, रवि यादव, भाकपा माले के रामलखन प्रसाद समेत कई नेता शामिल थे। संवाद सूत्र, गुरारू : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का गुरारू में आंशिक असर पड़ा। बाजार के चौक पर नुक्कड़ सभा की। दुकान बंद कराने के लिए राजद के प्रखंड महासचिव संजय कुमार यादव, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, युवा राजद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रकाश, अनुज कुमार, अखिलेश यादव, विवेक कुमार, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध यादव आदि शामिल हुए। वहीं किसान संगठनों द्वारा निकाले गए प्रतिरोध मार्च व नुक्कड़ सभा में पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, लालधारी यादव, कमलेश कुमार नीरज आदि शामिल हुए।

संसू, बांकेबाजार : बिहार बंद के दौरान बांकेबाजार में राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बंद का समर्थन किया। इस मौके पर राजद के जिला महासचिव कौशल वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दरोगा प्रसाद, आदर्श कुमार, धीरेंद्र दास, अनुराग यादव, संजय यादव, अमरदीप यादव, विजय कुमार, सिटू कुमार मिकल कु., श्याम बिहारी मांझी, सकेश यादव, आलोक रंजन, राजेश यादव, सीताराम यादव के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित थे।

संवाद सूत्र, बेलागंज: बिहार बंद का व्यापक असर बेलागंज में देखा गया। एक दिन पूर्व हुए बंद के आह्वान के मद्देनजर बेलागंज व आसपास के सभी बाजार स्वत: बंद रहे। वहीं यातायात भी प्रभावित हुआ। सुबह से ही राजद, कांग्रेस, भाकपा, भाकपा माले सहित महागठबंधन समर्थित सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़क पर उतर गए। बंद समर्थक बेलागंज प्रखंड मुख्यालय में एनएच 83 पर, बेल्हाडी बाजार, पाई बिगहा बाजार, श्रीपुर बाजार, चाकंद बाजार व चाकंद स्टेशन बाजार में प्रदर्शन करते हुए बंद कराए। जाम व प्रदर्शन में राजद अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, युवा राजद नेता संजय यादव, माले नेता मुंद्गिका राम के साथ बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाद सूत्र, परैया : बंदी का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व प्रखंड प्रमुख लालदेव यादव ने किया। सड़क जाम को देखकर परैया बीडीओ अरुण कुमार निराला व थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान भी जाम स्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। जिसकी देखरेख व संचालन कार्य प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद पति नरेश प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सिंह, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, प्रधान महासचिव रंजय दास, आजाद कुमार, पूजा यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, भाकपा माले परैया गुरारू संयुक्त सचिव उपेंद्र यादव आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी