रजौली के राजद विधायक पर नानकशाही धरोहर की भूमि हड़पने का आरोप, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

नानकशाही उदासी संगत के प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरि मंदिर जी के महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित शिकायत भेजकर रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर एवं उसके सहयोगियों पर संगत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। विधायक प्रकाश वीर ने आरोपों से इंकार किया है

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:50 AM (IST)
रजौली के राजद विधायक पर नानकशाही धरोहर की भूमि हड़पने का आरोप, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र
नवादा जिले के रजौली में नानकशाही उदासी संगत प्राचीन धरोहर है, सांकेतिक तस्‍वीर।

रजौली (नवादा), संवाद सूत्र । नानकशाही उदासी संगत के प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरि मंदिर जी के महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित शिकायत भेजकर रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर एवं उसके सहयोगियों पर संगत की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है।

दिए शिकायत पत्र में प्रबंधक कमेटी के महासचिव ने बताया कि नानकशाही उदासी संगत, रजौली नवादा जिले का प्राचीन नानकशाही धरोहर है। जिसे बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सिख सर्किट में लाया गया है। बावजूद इस प्राचीन संगत के असीम संपत्ति को हड़पने के लिए स्थानीय असमाजिक तत्वों के द्वारा संगत के महंथ भोला वख्श दास को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर अथवा अपना दबंगई दिखाकर जमीनों पर नाजायज रूप से नकली कागज आदि बनाकर उसपर अपना दावा दिखाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

रजौली के विधायक प्रकाश वीर एवं विजय यादव अपने समर्थकों एवं सहयोगियों को साथ लेकर दबंगई करते हुए नानकशाही संगत रजौली के भू-भागों पर कब्जा कर लिया है। विधायक ने सिर्फ वाहन पार्किंग करने के नाम पर संगत की जमीन को कब्जा किया है। वहीं विजय यादव ने संगत की भूमि पर अपना आवासीय मकान भी बना लिया है। विधायक एवं विजय यादव के समर्थकों ने भी जमीन कब्जा करके कुछ मकान बना लिया है। जबकि कुछ लोग अपने कब्जे में रखे हुए हैं। न्याय की गुहार लगाते हुए महासचिव ने विधायक व विजय यादव सहित उनके समर्थकों के द्वारा नाजायज रूप से संगत की अतिक्रमण हुए जमीन को मुक्त कराते हुए संगत के अधीन चहारदीवारी कराकर सुरक्षित करने की बात कही है। महासचिव ने बताया कि भविष्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस जमीन पर बच्चियों के लिए हाई स्कूल एवं आमजनों के लिए नि:शुल्क अस्पताल निर्माण कराने की योजना है।

इधर, इस मसले पर जब सोमवार को  विधायक से बात की गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज किया। कहा कि मैनें संगत की भूमि का न तो  कब्जा किया है और न ही अतिक्रमण। सारे आरोप झूठे व मनगढ़ंत है।

chat bot
आपका साथी