दैनिक सफाई कर्मियों के मानदेय में सौ रुपये की हुई बढ़ोतरी

गया। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया नगर निगम में झडोत्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 03:19 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:12 AM (IST)
दैनिक सफाई कर्मियों के मानदेय में सौ रुपये की हुई बढ़ोतरी
दैनिक सफाई कर्मियों के मानदेय में सौ रुपये की हुई बढ़ोतरी

गया। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया नगर निगम में झडोत्तोलन किया। इस मौके पर मेयर ने कहा, पूरे बिहार में गया नगर निगम विकास के कार्यो में आगे बढ़ रहा है। डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा, निगम के पास करोड़ों की संपत्ति उपलब्ध है। गया शहर स्वच्छता में बेहतर दिखता है। हर गली-नाली पक्की होने के बाद रोशनी से जगमग हो उठी है। डिप्टी मेयर ने दैनिक सफाईकर्मियों, चालक व खलासी के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने सफाईकर्मियों का मानदेय प्रत्येक दिन के हिसाब से 325 रुपये से बढ़ाकर 425 रुपये कर दिया। वहीं, वाहन चालकों का वेतन 440 रुपये करने की घोषणा करके इसे लागू भी करा दिया।

नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा, नागरिकों की हर समस्याओं को दूर किया गया है। इस मौके पर बेहतर कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त शहर सहित अन्य चीजों को लेकर निगम के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प दिलाया गया। सफाई में बेहतर कार्य करने के लिए आठ सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी