24 घंटे में रिकॉर्ड 528 मिले पॉजिटिव, एक मरीज ने दम तोड़ा

गयाजिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की स्थिति ने बुधवार को भयावह रूप धारण किया। 24 घंटे में अब तक का रिकॉर्डतोड़ 528 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:14 AM (IST)
24 घंटे में रिकॉर्ड 528 मिले पॉजिटिव, एक मरीज ने दम तोड़ा
24 घंटे में रिकॉर्ड 528 मिले पॉजिटिव, एक मरीज ने दम तोड़ा

गया:जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की स्थिति ने बुधवार को भयावह रूप धारण किया। 24 घंटे में अब तक का रिकॉर्डतोड़ 528 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 5413 लोगों की जांच में इतने सारे पॉजिटिव पाए गए। एक दिन में इतने सारे संक्रमित के मिलने का यह पिछले साल और इस साल के सभी दिन की रिकॉर्ड में सर्वाधिक है। संक्रमितों की बात करें तो173 अकेले गया शहर में ही पाए गए। बोधगया क्षेत्र में 32 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आईडीएच में हुई जांच में 56 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टिकारी, शेरघाटी व दूसरे प्रखंड से भी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। गया जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2559 हो गई है। दूसरी ओर, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती जहानाबाद के एक संक्रमित मरीज की मौत बुधवार को हो गई। उसकी उम्र 48 वर्ष थी। मगध मेडिकल अस्पताल में इस अप्रैल माह में अब तक सात संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी 45 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 6 ऑक्सीजन पर हैं। 4 नए कोरोना संक्रमित इलाज के लिए भर्ती कराए गए।

--------

लखीबाग में 36 लोगों की जांच में 11 मिले पॉजिटिव

- शहर के मानपुर लखीबाग रोड नंबर 10 में बुधवार को 36 लोगों की कोरोना जांच में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह स्थिति बताती है कि शहर के मोहल्ले-गली में बड़ी तादात में संक्रमण घुम रहा है। ऐसे में और जरूरी हो जाता है कि लोग बिना मतलब के घरों से बाहर नहीं निकलें। मास्क पहनने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विशेषज्ञों की राय में 80 फीसद तक मास्क अकेले सुरक्षा करने में सक्षम है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना भी जरूरी हो जाता है।

---------

पैकेजिग

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का दर, हर नौवें शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

जासं, गया: गया जिले में बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो जांच कराने पहुंचा हर नौवां शख्स संक्रमित मिल रहा है। यह आंकड़ा बाकई में डराने वाला है। जिले में कोविड-19 का संक्रमण दर बढ़कर अब 9.75 हो गया है। जबकि एक सप्ताह पहले 8 अप्रैल को जिले में यही संक्रमण दर 2.56 फीसद था। पहली अप्रैल को महज 0.14 फीसद संक्रमण दर था। इसी से आकलन लगाया जा सकता है कि सप्ताह दर सप्ताह हर रोज कोरोना का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। जरूरत है संभलकर रहने की।

------- ग्राफिक्स:

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

------------ जिले में संक्रमित मरीज कहां-कहां हैं होम आइसोलेशन में- 2449

संस्थागत आइसोलेशन में-110

मगध मेडिकल आइसोलेशन वार्ड में- 45

मिलिट्री हॉस्पीटल- 3

अन्य- 70 ----------

शहर में प्रमुख हॉट स्पॉट क्षेत्र: नूतन नगर, नई गोदाम, मगध कोलनी, एपी कॉलनी, लखीबाग, हनुमान गली, चांद चौरा, विष्णुपद क्षेत्र, झीलगंज

chat bot
आपका साथी