मतदाताओं को पांच हजार मासिक पेंशन की वकालत कर रहे राजभर

गया। बेहतर होगा कि सभी तरह की पेंशन योजना बंद कर मतदाता पेंशन योजना लागू कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:22 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:22 AM (IST)
मतदाताओं को पांच हजार मासिक पेंशन की वकालत कर रहे राजभर
मतदाताओं को पांच हजार मासिक पेंशन की वकालत कर रहे राजभर

गया। बेहतर होगा कि सभी तरह की पेंशन योजना बंद कर मतदाता पेंशन योजना लागू कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश के मंत्री अशोक राजभर ने बुधवार को यह सलाह सार्वजनिक रूप से दी। वे राजवंशी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। समर्थकों का हुजूम देख उत्साहित हो बोले कि मतदाता भाग्य विधाता। देश के मालिक, फिर भी उपेक्षित। हम जीतते उनके मत से हैं और कानून बनाते हैं तो मतदाताओं की ही अनदेखी कर जाते हैं। इस अफसोसजनक स्थिति से निजात जरूरी है। मतदाता पेंशन योजना बेहतर विकल्प हो सकता है। हर मतदाता को कम से कम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दी जानी चाहिए। राजभर की पार्टी ने ही राजवंशी सम्मेलन का आयोजन किया था। गया जिला के वजीरगंज प्रखंड में तरवां के खेल मैदान में सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तम राजवंशी ने की। मंच का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजवंशी ने किया। अशोक राजभर ने कहा कि देश में भेदभाव की स्थिति आज भी है और यह दुखद है। इसी के साथ उन्होंने बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का एलान किया। सम्मेलन में रंजीत राजभर, रूबी राजवंशी, रामजी राणा, विजय रजवार, नीशा कुमारी, श्रवण राजवंशी आदि की सहभागिता रही।

chat bot
आपका साथी